अपडेटेड 31 January 2024 at 14:57 IST
इस तारीख से शुरू होता है Valentine's WeeK, जानिए Rose डे से लेकर Kiss डे तक, किस दिन होता है क्या...
Valentine's Week: फरवरी में वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट किया जाता है। आइए जानते हैं कि किसी दिन कौन-सा डे मनाया जाता है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

Valentine's WeeK: कुछ ही दिनों में प्यार के महीने यानी फरवरी का आगाज होने वाला है। इस महीने को प्यार करने वालों का महीना कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस महीने में वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट किया जाता है, जिसका इंतजार कपल पूरे साल बेसब्री से करते हैं।
फरवरी के महीने में हफ्ते के सात दिन कपल्स के लिए बेहद खास होते हैं। ये सात दिन वैलेंटाइन वीक कहलाते हैं। जिसमें कपल्स अपने पार्टनर को अलग-अलग अंदाज से इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं। वहीं, बात करें वैलेंटाइन वीक में पड़ने वाले उन खास दिनों के नामों की तो इसमें रोज डे से लेकर किस डे तक कई दिनों को अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट किया जाता है।
वहीं, वैलेंटाइन वीक की शुरुआत सात फरवरी से होती है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि वैलेंटाइन वीक में किस दिन कौन-सा दिन मनाया जाता है।
किस दिन होता है कौन-सा डे
रोज डे (Rose Day) : 7 फरवरी
Advertisement
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत सात फरवरी को रोज डे के साथ होती है। इसमें आपका पार्टनर आपको गुलाब का फूल या अन्य फूल, गुलदस्ता आदि देकर इम्प्रेस करने की कोशिश करता है।
प्रपोज डे (Propose Day) : 8 फरवरी
Advertisement
रोज डे के बाद दूसरा दिन अपने प्यार का इजहार करने का होता है। यानी कि प्रपोज डे। इस दिन पार्टनर कोई रिंग या गिफ्ट देकर अपने लव्ड वन्स से अपने प्यार का इजहार करता है।
चॉकलेट डे (Chocolate Day) : 9 फरवरी
पार्टनर को प्रपोज करने के बाद कुछ मीठा खाना तो बनता है। इसलिए इसके बाद सीधे चॉकलेट डे सेलिब्रेट किया जाता है। जिसमें कपल एक दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं।
टेडी डे (Teddy Day): 10 फरवरी
वैलेंटाइन के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है। इस दिन आप अपने पार्टनर को एक प्यारा सा टेडी बीयर गिफ्ट कर सकते हैं, जो हमेशा उन्हें आपके प्यार का अहसास कराने में मदद करेगा।
प्रॉमिस डे (Promise Day): 11 फरवरी
11 फरवरी को पार्टनर से कसमें-वादे किए जाते हैं। यानी कि इस दिन प्रॉमिस डे मनाया जाता है। आप प्रॉमिस डे के मौके पर अपने पार्टनर से जीवनभर साथ निभाने और उन्हें खुश रखने का वादा कर सकते हैं।
हग डे (Hug Day): 12 फरवरी
प्रॉमिस करने के बाद हग डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन आप अपने पार्टनर को प्यार भरी झप्पी दे सकते हैं।
किस डे (Kiss Day): 13 फरवरी
13 फरवरी के दिन कपल्स किस डे मनाते हैं। ये आपने पार्टनर के प्रति प्यार को बयां करने का एक तरीका है।
वैलेंटाइन डे (Valentine Day): 14 फरवरी
इन सभी दिनों को सेलिब्रेट करने के बाद आखिर में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं, प्रपोज करते हैं। लोग अपने पार्टनर को उनके खास होने का अहसास कराते हैं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 27 January 2024 at 11:01 IST