अपडेटेड 31 January 2024 at 14:55 IST
Valentine Day को बनाना है खास, तो ये जगहें रोमांटिक वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन के लिए हैं बेस्ट
Valentine Day को हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहते हैं, तो इस बार पार्टनर के साथ इन खूबसूरत शहरों में घूमने के लिए जाएं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

Romantic Valentine Day Places To Visit With Partner: कपल्स के लिए वैलेंटाइन डे बहुत ही खास होता है। यह पूरे एक वीक तक चलता है, जिसमें पार्टनर एक दूसरे के लिए अलग-अलग तरीके से अपने प्यार को जाहिर करते हैं। कोई पार्टनर संग रोमांटिक डिनर प्लान करता है, तो कोई साथ में कुछ सुकून के पल बिताना चाहते हैं, लेकिन अगर आप अपने वैलेंटाइन डे को यादगार बनाना चाहते हैं, तो इस बार पार्टनर संग कुछ रोमांटिक जगहों पर घूमने जाएं।
बहुत ही जल्द फरवरी महीने की शुरुआत होने वाली है और साथ ही वैलेंटाइन वीक भी शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर आप अपने प्यार को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं, तो कुछ रोमांटिक जगहों पर घूमने जा सकते हैं। तो चलिए उन प्लेसेस के बारे में जानते हैं।
Valentine Day पर कपल्स के साथ इन जगहों को करें एक्सप्लोर
श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर (Srinagar, Jammu and Kashmir)
जम्मू-कश्मीर को यूं ही भारत का स्विटजरलैंड नहीं कहा जाता है। यहां का नजारा इतना सुंदर है कि आप अपनी नजरें हटा नहीं पाएंगे। श्रीनगर की झीलें और खूबसूरत बाग के साथ हाउस बोट, शिकारा और यहां का लजीज खाना कपल्स के लिए रोमांटिक समय बिताने के लिए बेस्ट है।
Advertisement
राजस्थान, उदयपुर (Rajasthan, Udaipur)
अगर आप अपने वैलेंटाइन डे को रोमांटिक और यादगार बनाना चाहते हैं, तो झीलों का शहर उदयपुर बेस्ट ट्रिप है। यहां के खूबसूरत महल, तालाब और मंदिर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए जाने जाते है। वहीं आप कैंडल लाइट डिनर के लिए पहाड़ी के ऊपर स्थित किसी रेस्ट्रॉरेंट पर जा सकते हैं, जहां आपको शहर का पूरा नजारा दिखेगा।
Advertisement
गोवा (Goa)
रोमांटिक डेस्टीनेशन की बात हो, तो गोवा का नाम सबसे ऊपर आता है। यहां के खूबसूरत बीच, बैकवॉटर्स और संस्कृति सभी को अपनी तरफ अट्रैक्ट करती है। यहां हमेशा कपल्स की भीड़ लगी रहती है। लोकल खाने से लेकर एतिहासिक जगहों की सैर और क्रूज का खूब मजा लेते हैं।
केरल, ऐलप्पी (Kerala, Alleppey)
भारत का वेनिस के नाम से जाना जाने वाला केरल का ऐलप्पी शहर बहुत खूबसूरत है। केरल की यह आकर्षक और रोमांटिक जगह वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए बेस्ट है। यहां कपल्स के लिए काफी कुछ है।
दार्जलिंग (Darjeeling)
रोमांटिक वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन के लिए दार्जलिंग भी बेस्ट ऑप्शन है। यह दो हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक हिल स्टेशन है। यह जगह किसी भी कपल्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। चाय के बगान, प्राकृतिक सुन्दरता और मनमोहक दृश्य यकीनन कपल्स के लिए बेस्ट जगह हो सकती है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 28 January 2024 at 15:55 IST