अपडेटेड 14 June 2023 at 15:33 IST
Cooler Odor: कूलर की बदबू से हैं परेशान, इन नुस्खों से मिलेगा आराम, मिनटों में छू मंतर होगी स्मेल
गर्मियों के सीजन में Cooler से आने वाली बदबू से अक्सर सभी लोग परेशान रहते हैं। ऐसे में आप कुछ नुख्सों का इस्तेमाल करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Tips For Cooler | Image:
self
Tips For Cooler: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही लोग अपने-अपने घरों को ठंडा रखने के लिए कूलर और एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। वहीं जो लोग तपती गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर का इस्तेमाल करते हैं उन्हें कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिनमें से एक कूलर से आने वाली बदबू भी है। ऐसे में आपको आज कुछ ऐसे नुख्से बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप आसानी से अपने कूलर से आने वाली बदबू को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में।
Cooler की बदबू को ऐसे करें दूर
- गर्मियों के सीजन में Cooler से आने वाली बदबू से अक्सर सभी लोग परेशान रहते हैं। ऐसे में आप इसे दूर करने के लिए कीटनाशक दवाईयों का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, कूलर में कई दिनों तक पानी इक्ठ्ठा रहता है जिसकी वजह से इसमें से बदबू आने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आप कूलर में समय-समय पर कीटनाशक डालते रहें। इससे मच्छर आदि की समस्या से बचने में भी बहुत सहायता मिलती है।
यह भी पढ़ें... Unique Halawa: प्याज और टमाटर के हलवे के आगे फींके हैं सूजी-बेसन के स्वाद, जानें रेसिपी
- कूलर के बदबू से छुटकारा पाने के लिए इसके पानी को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए। ध्यान रहे कि 1-2 दिन से ज्यादा कूलर में पानी न रहने दें। दरअसल, कई बार कूलर के पानी में धूल मिट्टी और घास गिर जाती है, जिस वजह से पानी में से बदबू आने लग जाती है। इस दिक्कत से बचने के लिए आपको लगातार कूलर के पानी को बदलते रहना चाहिए।
- जब भी आप कूलर को अपने घर में लगाएं तो उस समय ध्यान रखें की कूल धूप में रहे क्योंकि कूलर को धूप में रखने पर पानी में बैक्टीरिया जल्दी पनपते हैं और बदबू आने लगती है। अगर आपके कूलर पर धूप आ रही है तो उसे किसी कपड़े की मदद से ढक दें।
- इसके अलावा कूलर में लगी घास को बिल्कुल भी नजर अंदाज न करें, क्योंकि इसमें लगी घास पर एक समय पर धूल जम जाती है जिसकी वजह से भी घास से बदबू आने लगती है ऐसे में समय-समय पर इसकी सफाई करते रहें और घास के खराब होने पर इसे बदल दें।
यह भी पढ़ें... कम बजट में गर्मियों में चाहिए सर्दियों का मजा, तो बेस्ट है Rajasthan की ये जगहें
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 14 June 2023 at 15:32 IST