अपडेटेड 8 August 2023 at 12:23 IST
Fabric Markets: बजट में चाहिए टॉप फैब्रिक? देश की इन मार्केट्स में मिलेगा सस्ते कपड़ों का खजाना
सस्ते दाम पर बेस्ट फैब्रिक की तलाश में हैं तो आपको देश के कुछ राज्यों की फैब्रिक मार्केट का रुख जरूर करना चाहिए।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

शॉपिंग करना हमारे लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा है। किसी फेस्टिवल, शादी, पार्टी आदि के लिए हम सभी शॉपिंग करते हैं। ऐसे में शॉपिंग करने के लिए हम कुछ ऐसी मार्केट्स का रुख करते हैं जो बजट फ्रेंडली हो। अब जाहिर सी बात है कि हम बजट की कीमत में ऐसे कपड़े ढूंढते हैं जिनकी क्वालिटी भी अव्वल दर्जे की हो।
सही फैब्रिक को बजट की कीमत पर खरीदना किसी टास्क की तरह होता है। ज्यादातर सस्ते और अच्छे कपड़ों की शॉपिंग के लिए हम अपने आस-पास के लोगों से मार्केट ऑप्शन के बारे में पूछते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि लोगों की बताई हुई मार्केट्स में आपको सस्ते दाम पर अच्छा कपड़ा भी मिल जाए। ऐसे में आपकी मदद करने के लिए हम यहां आपको देश के कुछ राज्यों की टॉप मार्केट्स के बारे में बताएंगे। जहां आप सस्ते में बेस्ट क्वालिटी के फैब्रिक की खरीददारी कर सकते हैं।
दिल्ली
फैब्रिक शॉपिंग के लिए आप देश की राजधानी का रुख कर सकते हैं। यहां आपको बड़े-बड़े डिज़ाइनर्स और हाई ब्रैंड्स के वेयरहाउज़ और वर्कशॉप आसानी से मिल जाएंगे। वहीं अच्छे फैब्रिक के लिए आप चांदनी चौक, लाजपत नगर, नेहरू प्लेस, गांधी नगर और शंकर मार्केट जा सकते हैं। एथनिक से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट तक के लिए आपको यहां हैवी वर्क फैब्रिक्स मिल जाएंगे। दिल्ली की चांदनी चौक और लाजपत नगर मार्केट जाना बिल्कुल न भूलें।
Advertisement
मुंबई
देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई भी बजट फ्रेंडली फैब्रिक शॉपिंग के लिए बेस्ट है। यहां बड़े फैशन डिज़ाइनर्स और हाई-लक्ज़री ब्रैंड्स की वजह से आपको बेहद शानदार फैब्रिक मिल जाएगा। यहां की क्रॉफर्ड मार्केट में स्थित मंगलदास मॉर्केट में आपको फैब्रिक की अच्छी क्वालिटी सस्ते दाम पर मिल जाएगी। आप यहां भुलेश्वर मार्केट, कालबादेवी, हिंदमाता क्लोथ मार्केट और एम।जे मार्केट का भी रुख कर सकते हैं।
Advertisement
चेन्नई
चेन्नई हैंडलूम और टेक्सटाइल का बहुत बड़ा हिस्सा माना जाता है। यहां आपको सिल्क से लेकर कॉटन के फैब्रिक तक की अच्छी खासी वैरायटी मिल जाएगी। चेन्नई में फैब्रिक की अच्छी शॉपिंग करने के लिए आप ईरोड मार्केट जा सकते हैं। इसके अलावा आप यहां की टी। नगर, पॉण्डी बाज़ार, साऊ कारपेट और जॉर्ज टाउन मार्केट्स भी फैब्रिक की शॉपिंग के लिए काफी फेमस हैं।
बेंगलुरु
भारत की सिलिकॉन वैली और देश की टेक सिटी के नाम से फेमस बेंगलूरू में भी आप सस्ते दाम पर बेस्ट क्वालिटी के साथ फैब्रिक की खरीददारी कर सकते हैं। यहां आपको सिल्क की अच्छी वैरायटी मिल जाएगी। वहीं, शिवाजीनगर में सड़क किनारे कॉटन, सिंथेटिक और लाइनिंग फैब्रिक का ऑप्शन भी मौजूद है। इसके अलावा बेंगलुरु के श्रीरामपुरा में आपको किलो के हिसाब से होलसेल दाम पर एकदम अच्छी क्वालिटी के फैब्रिक्स मिल जाएंगे।
Published By : Digital Desk
पब्लिश्ड 8 August 2023 at 12:19 IST