अपडेटेड 3 February 2023 at 19:31 IST
Top 10 Books: जानिए 10 फेमस किताबों के बारे में जिसे पढ़ने के बादआपकी जिंदगी बदल सकती है
Top 10 Best Books: अगर आपको पढ़ने का शौक है तो ये लेख आपके लिए है, क्योंकि हम आपको टॉप 10 Books के बारे में बताने वाले हैं,जो आपको जरुर पढ़ना चाहिए।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Know About Life's Best Books: हमारे शरीर के हर हिस्से को ग्रोथ करने के लिए कुछ खास चीजों की जरूरत होती है,जैसे प्रोटीन विटामिन्स आदि वैसे ही दिमाग भी हमारे शरीर का हिस्सा है और उसके ग्रोथ के लिए किताबें बहुत ही जरूरी होती हैं।
किताबें बीते जमानों की,दुनिया की, इंसानों की,आज की, कल की, खुशियों की, गमों की बातें करती हैं इसलिए किताबों को पढ़ना और उनके विचारों को अपने जीवन में उतारना बहुत जरूरी है। किताबों को लेकर बहुत अच्छी कहावत है, “किताबों से अच्छा कोई दोस्त नहीं हो सकता” और ये सही भी है। किताबों को पढ़ना सिर्फ पढ़ना नहीं होता है बल्कि अपने आप से बात करने के बराबर है।
हर किताब कुछ ना कुछ कहती है और अच्छी किताब सिर्फ कहती नहीं है, बल्कि हमें समझाती भी है कि हम क्या हैं? हम क्या कर सकते हैं? और हम कहां पहुंच सकते हैं। अपने इस लेख में हम आपको 10 बेहतरीन किताबों के नाम बताने वाले हैं, जिनको जिनको पढ़ने के बाद आप भी कहेंगे कि इनके बिना जीवन अधूरा है।
जानिए दुनिया की 10 बेहतरीन किताबें
Advertisement
THE BHAGAVAD GITA - श्रीमद्भगवद्गीता केवल किताब ही नहीं, बल्कि हिन्दुओं के पवित्रतम ग्रन्थों में से भी एक है। इसमें आपको जिंदगी की कठिन से कठिन सवालों का भी जवाब साधारण भाषा में मिल जाएगा| |
THINK AND GROW RICH - साल 1937 में नेपोलियन हिल ने इस किताब को लिखा था । इस किताब में पैसे कमाने के बहुत सारे रहस्यों के बारे में बताया गया है और अच्छी सोच, बिज़नेस के कई सारे गुण सिखायें गए है।
Advertisement
RICH DAD POOR DAD - पैसे कमाने का सपना हर किसी का होता है, अगर आप भी कम समय में अमीर बनना चाहते हैं तो आपके इस किताब को जरूर पढ़ें, जिसे पढ़ने के बाद आपको पता चलेगा की बड़े-बड़े बिजनेसमैन आखिर ऐसा क्या करते हैं, जिससे वे करोड़ों कमा लेते हैं।
THE RICHEST MAN IN BABILON - इस किताब को जॉर्ज एस क्लैसन ने लिखा है। यह कोई आम किताब नहीं है, इस किताब में कई सिद्धांतों और रहस्यों को दर्शाया गया है, जिसे पढ़ने के बाद आपको पता चलेगा की कैसे हम अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचाकर अमीर बन सकते हैं।
SECRETS OF THE MILLIONAIRE MIND - आप अगर पढ़ाई कर रहे हैं और ऐसा सोचते है की में अमीर नहीं बन सकता, या फिर आप कुछ बड़ा सोचते है और आपको लगता है, कि मुझसे ये नहीं होगा,तो खासकर आपके लिए ये किताब है।
HOW TO WIN FRIENDS AND INFLUENCE PEOPLE - इस किताब को Dale Karnegi ने लिखा है, जोकि एक प्रेरणादायक किताब है। यह किताब हमें अपने व्यक्तित्व को कैसे विकसित करना है ये सिखाती है।
ZERO TO ONE - अगर आप एक कॉलेज स्टूडेंट हो और अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हो तो ZERO TO ONE किताब एक बार आप जरुर पढ़े।
THE ALCHEMIST - यह बुक पिछले 25 सालों से international best seller बुक रही है। इस किताब को Paulo Coelho ने लिखा है। इसे पढने के बाद आप एक अलग तरह की उर्जा और जोश का अनुभव कर सकते हैं। आप दुनिया को अलग नजरिये से देखना चाहते हो तो खासकर ये बुक आपके लिए है।
THE POWER OF YOUR SUBCONSCIOUS MIND - इस बुक को लिखा है Joseph murphy ने, इस बुक में बताया गया है कि कैसे हम अपने अवचेतन मन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं| यह एक best Life changing books में से एक है।
THE POWER OF HABIT - THE POWER OF HABIT जिसे Charles Duhigg ने लिखा है। लेखक ने इस बुक में हमारी आदतों को खोलकर, बिखेरकर रख दिया है की कैसे हमें किसी चीज की आदत होती है, क्यों आदत लगती है, उसके पीछे का क्या कारण होता है, और उसे हम कैसे बदल सकते हैं।
यह पढ़ें: Success Tips: जिंदगी में हासिल करनी है कामयाबी तो बाज से सीखनी चाहिए ये 4 बातें, कभी नहीं होंगे फेल
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Rashmi Agarwal
पब्लिश्ड 3 February 2023 at 19:14 IST