अपडेटेड 17 January 2024 at 13:40 IST
सर्दियों में करनी है गैस की बचत तो इन टिप्स के साथ बनाएं खाना, जरूर करें ट्राई
Tips For Gas Cylinder Saving : अगर सर्दियों में ज्यादा खाना पकाने की वजह से सिलेंडर गैस जल्दी खत्म हो जाती है तो आपको इन टिप्स के साथ खाना पकाना चाहिए।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Gas Cylinder Saving Tips: हर मौसम में खाना बनाने के लिए गैस का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जाता है। जहां गर्मियों में लोग खाना बनाने के लिए कम गैस यूज करते हैं। वहीं, सर्दियों के मौसम में इसका इस्तेमाल कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में कई बार गैस समय से पहले खत्म हो जाती है।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- करनी है गैसी की बचत?
- इन टिप्स को कर लें नोट
- गैस के साथ-साथ बचेगा समय
अगर आप भी सर्दियों में खाना पकाने के लिए गैस का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपको गैस बचत के लिए कुछ टिप्स जरूर ट्राई करने चाहिए। ये टिप्स आपकी गैस की बचत तो करेंगे ही साथ ही इन्हें अपनाकर खाना भी जल्दी पक जाएगा। यानी कि गैस के साथ-साथ आपके समय की बचत भी होगी।
गैस बचत के लिए टिप्स
प्रेशर कुकर
Advertisement
सर्दियों के मौसम में खाना पकाने के लिए जितना हो सके उतना प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करें। इससे गैस तो बचेगी ही साथ ही खाना जल्दी पककर तैयार हो जाएगा। वहीं, प्रेशर कुकर में पकाया हुआ खाना बेहद स्वादिष्ट लगता है।
पतले बर्तन का इस्तेमाल
Advertisement
खाना पकाने या पानी गर्म करने इत्यादि जैसे कामों के लिए मोटे तले वाले बर्तन की जगह पतले तले वाले बर्तनों का इस्तेमाल करें। इससे बर्तन समय से पहले गर्म होगा जिसकी वजह से खाना जल्दी पकेगा और गैस की बचत होगी।
ढक्कन है जरूरी
अगर आप कोई भी पकवान बर्तन को बिना ढके बनाती हैं तो उसे बनने में काफी समय लगेगा, जिसकी वजह से गैस जल्दी खत्म होगी। ऐसे में आपको खाना बनाते समय बर्तन को ऊपर से ढककर रखना चाहिए। इससे बर्तन में भाप बनेगी और खाना बेहद जल्दी पक जाएगा।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 17 January 2024 at 13:30 IST