अपडेटेड 10 February 2024 at 11:24 IST

Teddy Day 2024: इन गिफ्ट्स के साथ सेलिब्रेट करें टेडी डे, खिल उठेगा पार्टनर का चेहरा

Teddy Day 2024: अगर आप आज टेडी डे सेलिब्रेट कर रहे हैं तो आप अपने पार्टनर को टेडी बियर की जगह ये गिफ्ट्स भी दे सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
World Teddy Day
टेडी डे | Image: Unsplash

Teddy Day 2024: शनिवार, 10 फरवरी को प्यार के सप्ताह यानी वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन टेडी डे मनाया जा रहा है। टेडी डे पर कपल्स एक-दूसरे को क्यूट-क्यूट टेडी बियर गिफ्ट करते हैं। प्यार करने वालों के लिए टेडी बियर एक ऐसा तोहफा है जिसे वह अपने पार्टनर को देकर अपने प्यार का अहसास कराते हैं।

हालांकि कई लोगों को टेडी बियर पसंद होते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें टेडी बियर पसंद नहीं होते। ऐसे में आप उन्हें टेडी डे पर टेडी बियर की जगह कुछ अन्य गिफ्ट्स दे सकते हैं। तो चलिए देखते हैं टेडी डे पर आप अपने पार्टनर को किस तरह के गिफ्ट दे सकते हैं।

टेडी डे पर पार्टनर को दें ये गिफ्ट्स

टेडी कुशन

टेडी बियर की जगह आप अफने पार्टनर को सॉफ्ट-सॉफ्ट टेडी कुशन दे सकते हैं। इस तरह के कुशन मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं। आप चाहें तो प्रिंटेड टेडी कुशन भी गिफ्ट कर सकते हैं।

Advertisement

टेडी की-चेन

अगर आपके पार्टनर को टेडी बियर पसंद नहीं है तो आप उन्हें टेडी डे पर टेडी की-चेन दे सकते हैं। टेडी की-चेन का गिफ्ट आपके पार्टनर को जरूर पसंद आएगा। खास बात ये है कि टेडी की-चेन वह हमेशा अपने बैग पर लगाकर रख सकते हैं।

Advertisement

टेडी मग (कप)

नॉर्मल कॉफी मग की जगह आप अपने पार्टनर को टेडी मग गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें वह जब भी कॉफी पीएंगे तो उन्हें आपकी याद जरूर आएगी।

टेडी पेन

आजकल मार्केट पर कई यूनिक तरह के पेन आसानी से मिल जाते हैं। इन्हीं में से एक टेडी पेन भी है, जिसे आप इस टेडी डे पर अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं। इसे वह हमेशा अपने पास रख सकते हैं।

टेडी डायरी

अगर आपके पार्टनर को लिखना पसंद है तो आप उन्हें एक टेडी बियर थीम वाली डायरी भी दे सकते हैं। ये किसी भी स्टेशनरी स्टोरी पर आसानी से मिल जाएगी। 

ये भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal: आज का दिन कई राशियों के लिए है भारी, रहें सावधान, जानिए 10 फरवरी का राशिफल
 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 10 February 2024 at 11:16 IST