अपडेटेड 20 May 2023 at 12:54 IST

Summer Fashion: गर्मियों में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश क्वीन, Rubina Dilaik और Janhvi Kapoor की इन ड्रेसेस से लें टिप्स

फ्लोरल आउटफिट्स देखने में काफी खूबसूरत होते है और इन्हें कैरी करना भी बेहद आसान है और इसके फायदे भी हैं।

Floral Western Dress
Floral Western Dress | Image: self

Floral Western Dress: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। जैसे-जैसे गर्मियां बढ़ती जाती है वैसे-वैसे हम वेस्टर्न ड्रेस की तरफ रुख कर लेते हैं। दरअसल, ये ड्रेसेज हमें स्टालिश लुक के साथ-साथ कंफर्ट भी देती हैं। लेकिन जिस तरह से मौसम बदलता है उसी हिसाब से कपड़ो का ट्रेंड भी चेंज होता रहता है। लेकिन फ्लोरल वेस्टर्न ड्रेस ऐसा डिजाइन है जो हर मौसम में कंफर्ट के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देता। ऐसे में आज दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे फ्लोरल वेस्टर्न ड्रेस के लेटेस्ट और स्टाइलिश डिजाइंस, जिसे आप इस गर्मियों के लिए स्टाइल कर सकती हैं।  

फ्लोरल वेस्टर्न ड्रेस न सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि ये आउटफिट काफी सस्ते भी आते हैं। इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस के फ्लोरल आउटफिट्स दिखाने जा रहे हैं जो देखने में काफी खूबसूरत है और इन्हें कैरी करना भी बेहद आसान है और इसके फायदे भी हैं। अगर आप भी फ्लोरल वेस्टर्न ड्रेस की तलाश में हैं। इन अभिनेत्रियों से टिप्स ले सकती हैं।

रुबीना दिलैक से लें स्टाइलिश लुक के टिप्स

अक्सर अपने स्टाइल और खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक कि पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। उनके स्टाइल और फैशनल के लाखों दीवाने हैं। ऐसे में आप उनके इस लुक से टिप्स ले सकती हैं। इस प्रिंटेड गाउन को आप कैरी कर सकती हैं इसमें आप स्टाइलिश के साथ-साथ काफी कंफर्टेबल भी महसूस करेंगी।

बाहर जानें का है प्लान, तो सीखें स्टाइलिश कैसे दिखें

अगर आप कहीं बाहर घूमने जा रहीं हैं तो फ्लोरल प्रिंट की ऐसी ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है। ये देखने में काफी स्टाइलिश है और पहनने में उतनी ही कंफर्टेबल। ऐसे ड्रेस के लिए आप हिना खान की इस ड्रेस से टिप्स ले सकती हैं।

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

जाह्नवी की इस ड्रेस से लें टिप्स

जाह्नवी कपूर का नाम उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है जो अपने फैशन और स्टाइल को लेकर अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं। ऐसे में आप जाह्नवी की इस ड्रेस से फ्लोरल वेस्टर्न ड्रेस के टिप्स ले सकती हैं। इस ड्रेस में आप बहुत ही प्यारी लगेंगी।

यह भी पढ़ें... Summer Tea Tips: टी लवर्स जान लें गर्मियों में चाय पीने की ये ट्रिक, मिलते हैं ये हैरान करने वाले फायदे

Advertisement

सालों चलती हैं फ्लोरल वेस्टर्न ड्रेस

आपको बता दें कि फ्लोरल वेस्टर्न ड्रेस हर मौसम में ट्रेंडी और स्टाइलिश होती है। अगर आप कोई फ्लोरल ड्रेस खरीदती हैं तो इसे आराम से 2-3 साल तक पहन सकती हैं। इस तरह की ड्रेसेज हर किसी को सूट करते हैं। 

यह भी पढ़ें... Perfume Fragrance Tricks: पसीने की फ्रिक छोड़ लंबे समय तक चाहते हैं महकना, तो बॉडी के इन हिस्सों पर लगाएं परफ्यूम

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 20 May 2023 at 12:46 IST