अपडेटेड 12 March 2024 at 18:07 IST

कम बजट में पार्टनर संग बिताना चाहते हैं सुकून के पल? यहां घूमने का बनाएं प्लान, दिल हो जाएगा खुश

जल्द ही वेकेशन्स शुरू होने वाले हैं। ऐसे में अगर आप कम बजट में अपने पार्टनर या फैमिली के साथ कई घूमने जाना चाहते हैं, तो यह जगहें बेस्ट हैं।

Best Places In India
कम बजट में घूमें भारत की ये खूबसूरत जगहें | Image: Freepik

Best Places In India For Visit With Partner: जल्द ही वेकेशन्स शुरू होने वाले हैं। ऐसे में हर कोई पार्टनर या फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने का प्लान बनाता हैं, लेकिन कई बार बजट कम होने की वजह से वह घूमने नहीं जा पाते हैं। अगर भी इस बार छुट्टियों में पार्टनर के साथ कई घूमने की सोच रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे प्लेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बहुत ही कम पैसों में भी पार्टनर संग 4-5 दिन सुकून के पल बिता सकते हैं।

भारत में कई ऐसी खूबसूरत और रोमांटिक जगहें हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ जा सकते हैं। दरअसल, कपल्स इस भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ सुकून के पल अपने पार्टनर के साथ भी बिताना चाहते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम जिन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, आप वहां जा सकते हैं।

कम बजट में पार्टनर को करना है खुश, तो यहां जाएं घूमनें

ओरछा मध्य प्रदेश (Orchha Madhya Pradesh)
अगर आप और आपके पार्टनर पहाड़ों के साथ सांस्कृतिक विरासत और गुफाओं के देखने के शौकीन हैं, तो आप मध्य प्रदेश के ओरछा जा सकते हैं। यहां बहुत कुछ खास है, जिसमें पत्थर के मंदिर, महल, बौद्ध सांस्कृतिक की झलक, बौद्ध के महान स्तूप पहाड़ और गुफाएं शामिल हैं।

मुकुटमणिपुर, पश्चिम बंगाल (Mukutmanipur, West Bengal)
अगर आपका बजट कम है और समय भी तो आपको पश्चिम बंगाल में स्तिथ मुकुटमणिपुर जाने का प्लान जरूर बनाना चाहिए। यह हरित वनों और पहाड़ों से घिरा शांतिपूर्ण और सुंदर शहर है। यहां जाने के लिए आपको बहुत ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।  

Advertisement

मुक्तेश्वर, उत्तराखंड (Mukteshwar, Uttarakhand)
नैनीताल से 51 किलोमीटर दूर मुक्तेश्वर सुकून के पल बिताने के लिए बहुत ही सही जगह है। यहां आप पहाड़ी और नीले आसमान के बीच पार्टनर के संग अच्छा समय बिता सकते हैं। यह बहुत ही खूबसूरत जगह है। यहां पहाड़ों के साथ आप सेब के बागों को भी देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें… घूमने जा रहे हैं Goa? तो सिर्फ चर्च और बीच ही नहीं इन मंदिरों का भी करें दर्शन, जानें खासियत

Advertisement

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 12 March 2024 at 18:01 IST