अपडेटेड 11 February 2024 at 13:32 IST
'हर कदम तेरे साथ...' Promise Day पर पार्टनर को भेजें प्यार भरे ये खूबसूरत मैसेजेस, ऐसे करें वादा
Happy Promise Day: इस प्रॉमिस डे पर आप अपने लव वन को ये प्यार भरे मैसेजेस भेजकर उम्र भर साथ निभाने का वादा कर सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Happy Promise Day 2024 Wishes: 7 फरवरी को रोज डे के साथ शुरू हुआ प्यार का हफ्ता यानी वैलेंटाइन वीक 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म हो जाएगा। आज इस वीक का पांचवा दिन यानी प्रॉमिस डे मनाया जा रहा है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे से प्यार भरे ढेर सारे वादे करते हैं।
ये वादे उन्हें रिश्ते में हमेशा के लिए बांधे रखने का काम करते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर को प्रॉमिस डे की बधाई के साथ-साथ उनसे कोई वादा भी करना चाहते हैं तो आपको ये मैसेजेस उन्हें जरूर भेजने चाहिए। ये सिर्फ कुछ शब्द नहीं बल्कि आपके अहसासों को ये आपके पार्टनर तक पहुंचाने का एक आसान जरिया हैं।
तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं कि आप अपने पार्टनर को प्रॉमिस डे के दिन किस तरह के मैसेजेस भेज सकते हैं।
प्रॉमिस डे पर पार्टनर को भेजें ये मैसेजेस
1.
Advertisement
हर कदम तेरे साथ रहूँगा, यह वादा किया,
जिन्दगी भर के लिए, तुझसे ही प्यार किया।
Happy Promise Day
Advertisement
2.
वादा क्या होता है?
वादा वो होता है
जो तोड़ा न जाए और
कभी जुदाई ना आए।
Happy Promise Day
3.
वादा है तुमसे इस प्रॉमिस डे पर,
रहूंगा हमेशा तेरे साथ
तेरी मुस्कान को बनाऊंगा अपना
ये दिल रहेगा तेरे साथ।
Happy Promise Day
4.
तेरा हाथ चाहती हूं, तेरा साथ चाहती हूं
बाहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहती हूं
बस यही वादा, मैं तुम्हारे साथ रहना चाहती हूं।
Happy Promise Day
5.
वादा कर रहा हूं,
तुमसे जिन्दगी भर के लिए,
राहों में बिछाए हैं फूल,
प्यार के सफर में साथ चलने के लिए।
Happy Promise Day
6.
निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक
हसाएंगे आपको खुशी से गम तक
वादा है तुझसे, कभी ना छोड़ के जाएंगे
रहेंगे तुम्हारे साथ आखिरी दम तक।
Happy Promise Day
7.
किसी की मोहब्बत तभी पूरी होती है
जब तक उसमें शर्ते नहीं होती
एहसास और ख्याल तब तक मुकम्मल नहीं होते
जब तक उसमें वादें और कसमें नहीं होती।
Happy Promise Day
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 11 February 2024 at 13:18 IST