अपडेटेड 22 September 2023 at 13:27 IST
Self Hugging: क्या आप भी करते हैं सेल्फ हगिंग? आज से ही डाल लें इसकी आदत, हमेशा रहेंगे खुश और हेल्दी
Benefits Of Self Hugging: क्या आपने कभी सेल्फ हगिंग का नाम सुना है? चलिए जानते हैं इसके बारे में।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Benefits Of Self Hugging: प्यार की एक झप्पी सारे दुख को भूला देती है। अक्सर आपने महसूस किया होगा कि जब भी लोग दुखी या उदास होते हैं तो वह किसी के गले लगकर अचानक से अपने सारे दुखों और उदासी को भूल जाते हैं। कई बार खुद आपको भी इस बात का पता नहीं लगता है कि कब अपका एक हग किसी की सारी टेंशन खत्म कर देता है। गर्मजोशी से किसी के गले लगना एक तरह से दवा का काम करता है।इससे व्यक्ति खुश और पॉजिटिव महससू करने लगता है।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- जादू की एक झप्पी के फायदे
- बड़े काम की है सेल्फ हगिंग
- खुद से कर बैठेंगे प्यार
लेकिन क्या आपने कभी खुद को गले लगाया है? जी हां, हम बात कर रहे हैं सेल्फ हगिंग की। अक्सर आप दूसरों को गले लगाकर उनका दुख तो कम कर देते हैं लेकिन जब खुद आपको हग की जरूरत होती है तो इसके लिए आप क्या करते हैं? चलिए हम बताते हैं कि आपको ऐसे मौके पर खुद को गले लगाना चाहिए। अगर आप रोजाना खुद को हग करेंगे तो इससे आपको कई तरह के फायदे होंगे। इतना ही नहीं सेल्फ हगिंग की वजह से आप हमेशा खुश रहने में सक्षम हो पाएंगे। चलिए जानते हैं इसके फायदों के बारे में।
मेंटल हेल्थ होगी मजबूत
अकेले जिंदगी जीना काफी मुश्किल होता है। जिंदगी में एक दौर ऐसा आता है जब आप खुद को अकेला पाते हैं। ऐसे में आपको खुद से प्यार करने की आदत डाल लेनी चाहिए। खुद से प्यार करने का फायदा ये है कि आप खुद अपने साथ हमेशा रहेंगे। ऐसे में आपको खुद को हग करना चाहिए। ऐसा करने से आप खुश और अंदर से मजबूत महसूस करेंगे। सेल्फ हगिंग से आपकी मेंटल हेल्थ भी मजबूत होगी।
Advertisement
हर टेंशन होगी दूर
सेल्फ हगिंग आपकी हर तरह की टेंशन को दूर करने की दवा है। जब भी जिंदगी में किसी के सहारे की जरूरत पड़े और आप पूरी तरह से खुद को अकेला और हताश महसूस करें तो ऐसे में सिर्फ खुद को गले लगा लीजिए, इससे आपको खूब फायदा होगा।
Advertisement
खुद से हो जाएगा प्यार
अक्सर हम हर तरफ प्यार ढूंढते हैं लेकिन इस बीच हम खुद को बिल्कुल अवॉइड कर देते हैं। सेल्फ हगिंग से हमें मदद मिलेगी खुद से प्यार करने में। खुद को गले लगाना सेल्फ लव की तरफ पहला कदम बढ़ाना है। इसलिए आपको रोजाना खुद को गले लगाने की आदत डाल लेनी चाहिए।
ये भी पढ़ें : Ganesh Visarjan 2023: कर चुके हैं बप्पा की स्थापना! जानिए पांचवें दिन किस मुहूर्त में कर सकते हैं विदाई
Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 22 September 2023 at 11:42 IST