अपडेटेड 6 February 2024 at 08:05 IST

Rose Day: गुलाब के हर रंग से पता चलती है फीलिंग, रोज डे पर पार्टनर को सोच समझकर दें फूल

Valentines Day Week की शुरुआत रोज डे से होती है। अगर आप भी इस दिन पार्टनर को गुलाब देने जा रहे हैं, सोच समझकर रंग का चुनाव करें।

Rose day
रोज डे पर पार्टनर को किस रंग का दें गुलाब? | Image: Freepik

Which Color Rose Give Partner On Rose Day?: वैलेंटाइन वीक को आने में अब बस कुछ दिन ही और बचे हैं। प्यार के सप्ताह की शुरुआत रोज डे से होती है। इस दिन हर कोई एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपनी फीलिंग्स का इजहार करता है। ऐसे में अगर आप भी इस दिन किसी को गुलाब देकर अपनी भावनाओं के बारे में बताना चाहते हैं, तो इस दौरान रोज के कलर का ध्यान रखना जरूरी है, क्योंकि हर रंग के अलग-अलग मायने होते हैं।

Rose Day पर अगर आप अपने किसी करीबी को गुलाब देने की सोच रहे हैं, तो इस दौरान रोज के कलर का ध्यान जरूर रखें। तो चलिए जानते हैं कि गुलाब के किस रंग का क्या मतलब होता है।

Rose Day पर रंगों के मायने के हिसाब से दें गुलाब

लाल गुलाब (Red Rose)
अगर आप किसी से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं, तो रोज डे पर इसे लाल रंग का गुलाब दे सकते हैं। लाल रंग को प्यार का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में बिना कुछ कहे भी आपकी फीलिंग सामने वाले तक पहुंच जाएगी।

पीला गुलाब (Yellow Rose)
अगर आप अपने किसी दोस्त को रोज डे पर गुलाब देना चाहते हैं। तो इसके लिए आप पीले रंग के गुलाब का चुनाव करें। कहते हैं येलो रोज दोस्ती का प्रतीक होता है।

Advertisement

पिंक गुलाब (Pink Rose)
अगर आप किसी को तारीफ करना चाहते हैं या उनकी खूबियां बताना चाहते हैं, तो उन्हें गुलाबी गुलाब दे सकते हैं। इसे प्रशंसा का प्रतीक मना जाता है।

यह भी पढ़ें… Men Health: महिलाओं ही नहीं पुरुषों के लिए भी वरदान है अलसी के बीज, कई समस्याएं होती हैं दूर

Advertisement

सफेद गुलाब (White Rose)
सफेद गुलाब को सादगी का प्रतीक माना जाता है। अगर आपको किसी की सादगी पसंद है और आप उसे इसके बारे में बताना चाहते हैं, तो रोज डे के दिन उसे आप व्हाइट रोज भी दे सकते हैं।

नारंगी गुलाब (Orange Rose)
अगर आप अपना प्यार और उत्साह अपने पार्टनर को दिखाना चाहते हैं, त उसे नारंगी यानी ऑरेंज गुलाब दे सकते हैं। इसे जुनून का प्रतीक माना जाता है।

पीच गुलाब (Peach Rose)
अगर कोई व्यक्ति अपना प्यार जताने में शर्माता है, लेकिन वह किसी से बहुत ही प्यार करता है। ऐसे में आप जिसे प्यार करते हैं उसे पीच कलर का रोज दे सकते हैं। 

यह भी पढ़ें… Diabetes Symptoms: शरीर में दिखने लगे ये संकेत, तो समझ जाएं हो गए हैं डायबिटीज के शिकार

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 5 February 2024 at 22:23 IST