अपडेटेड 26 November 2025 at 19:51 IST
Used Tea Leaves Hacks: बड़े काम की है बची हुई चाय की पत्ती, इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल, बचेगा खूब पैसा
Used Tea Leaves Hacks: भारत में एक से बढ़कर एक चाय पीने के शौकीन आपको मिल जाएंगे। लेकिन चाय बनने के बाद जो चायपत्ती बचती है उसके बारे में बहुत कम लोग ही दिमाग लगाते होंगे, हम बताने जा रहे हैं कि कैसे आप फ्री में बची हुई चायपत्ती का इस्तेमाल करके उसे घर के इन कामों में ला सकते हो।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Used Tea Leaves Hacks: भारत में चाय पीना एक रूटीन जैसा है। ज्यादातर घरों में सुबह और शाम की चाय बनती ही बनती है, ऐसे में बची हुई चायपत्ती कचरे में फेंक दी जाती है। लेकिन पर्यावरण विशेषज्ञ बताते हैं कि इन पत्तियों को फिर से इस्तेमाल में लाने से न सिर्फ कटरा घटेगा, बल्कि कई घरेलू काम भी फ्री में हो जाएंगे। जानते हैं उन काम के बारे में जो फ्री में हो सकते हैं और चाय की बची हुई चायपत्ती को कूड़ेदान में भी नहीं डालने पड़ेगा।
1. नेचुरल खाद
बची हुई चाय पत्ती में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम की मात्रा ज्यादा होती है। इसे सूखा कर या सीधे मिट्टी में मिलाकर आप जैविक खाद बना सकते हैं। चाय पत्ती को कम्पोस्ट में मिलाने से मिट्टी की जलधारण क्षमता बढ़ती है।
2. त्वचा स्क्रब
पत्तियों को पानी से धोकर शहद के साथ मिलाएं। यह मिश्रण एक नेचुरल एक्सफोलिएटिंग स्क्रब बन जाता है, जो मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है और स्किन को मुलायम बनाता है।
3. फर्नीचर पॉलिश
बची हुई पत्तियों को बारी‑बारी से पीस कर पानी में घोलें और नरम कपड़े से फर्नीचर पर लगाएं। यह पॉलिश लेदर और फर्नीचर की चमक वापस लाती है।
Advertisement
4. बालों का कंडीशनर
चाय की पत्तियों को उबाल कर ठंडा पानी बनायें और इसे बालों में रिन्स करें। यह बालों को नेचुरल चमक देता है और स्कैल्प की ताजगी बढ़ता है।
5. रसोई की सफाई
पत्तियों को पानी में भिगोकर गंदे बर्तन या फर्श पर हल्का स्क्रब करें। चाय में मौजूद टैनिक एसिड जिद्दी दागों को तोड़ता है, जिससे सफाई आसान हो जाती है।
Advertisement
इन सरल तरीकों से आप बची हुई चाय पत्ती को फेंकने के बजाय घर के कई कामों में इस्तेमाल में ला सकते हैं। यह न सिर्फ आर्थिक बचत करता है, बल्कि पर्यावरणीय जिम्मेदारी भी निभाता है। क्योंकि ज्यादा कचरा फेंकना ठीक नहीं, इससे प्रकृति को नुकसान भी पहुंचता है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि कम से कम कूड़ा होने दें। पौधे में चाय पत्ती डालना वाला तरीका भारत में काफी लोग अपना रहे हैं, इससे पौधे भी अच्छे रहते हैं और बची हुई चायपत्ती इस्तेमाल भी हो जाती है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 26 November 2025 at 19:51 IST