अपडेटेड 17 August 2024 at 20:03 IST
Raksha Bandhan 2024: बहनों को सुनाएं ये शायरियां, राखी के दिन को बनाएं और भी Special
Raksha Bandhan 2024 shayari in hindi: राखी के त्योहार पर आप अपनी बहनों को कुछ शायरियां सुना सकते हैं। जानते हैं उनके बारे में...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Raksha Bandhan 2024 shayari in hindi: बता दें कि इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त दिन सोमवार को मनाया जा रहा है। ऐसे में भाई अपनी बहनों को प्यारा सा तोहफा दे सकते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं शायरियों की। जरूरी नहीं कि आपको कुछ खरीद कर ही तोहफा देना हो आप अपने शब्दों के माध्यम से भी अपनी बहन के दिल को खुश कर सकते हैं।
आज हमारा लेख इन्हीं शायरियों पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपनी बहनों को कौन सी शायरियां सुना सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
बहनों को सुनाएं ये शायरियां
- हम तुम से दूर कहां जाएंगे, यकिन है हमें,
हर जन्म बहना के रूप में तुम्हें ही पाएंगे। - सबसे प्यारी मेरी बहना,
नदियों की तरह बहती रहना,
जब भी तुझे लगे मेरी जरूरत,
बेझिझक तू मुझसे कहना। - यही दुआ है रब से मेरी,
हंसती रहे बहन तू मेरी। - मेरी बहना मेरे पास है,
आज का दिन बेहद खास है,
तेरे भाई को ये एहसास है,
ये रिश्ता कितना पाक है। - हो अंधेरा, तो जीवन में तेरे उजाला छा जाए,
भगवान करे तेरी झोली खुशियों से भर जाए,
हर वक्त करता हूं अरदास कि खुश रहे तू,
खुदा करे मेरी उम्र भी तुझे ही लग जाए। - मेरी दुश्मन भी तू, मेरी दोस्त भी तू,
मेरे साथ भी तू, मेरा एहसास भी तू,
चाहे हो जाए कितनी भी दूर मुझसे,
बहना रहेगी हमेशा दिल के पास तू। - मेरी बहन के चेहरे पर चांद-सा नूर हो,
खुदा करे हर ग़म हमेशा उससे दूर हो। - हर जख्म पर जो हमेशा मलहम लगाए,
बहन ही है वो जो सदा साथ निभाए। - हर बहनों को चाहिए भाइयों का प्यार,
हर त्योहार पर मांगे ये उपहार,
दुआ है यही रब से हर बार,
मिलती रहें उन्हे खुशियां अपार। - हर परेशानी में बहन तेरा साथ होता है,
लड़ना – झगड़ना और फिर मनाना,
यह बस तेरे ही साथ अच्छा लगता है,
इसलिए यह रिश्ता सबसे खास होता है। - चंचल और शैतान है तू,
मम्मी-पापा की जान है तू,
घर में है सबसे छोटी,
लेकिन बहना मेरी पहचान है तू। - हर रिश्तों में सबसे न्यारा,
भाई-बहन का रिश्ता हमारा,
अंधेरे में हो जाए जैसे उजाला,
ऐसा प्यारा रिश्ता है हमारा। - वो लम्हा होता है खास,
जब बहन तू होती है पास,
तेरे लिए सब कुछ है खास,
है वादा, रहूंगा हमेशा पास।
ये भी पढ़ें - Raksha Bandhan Gifts: प्यारी बहना को दें ये तोहफे, रोज करेंगी इस्तेमाल..
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 17 August 2024 at 20:03 IST