अपडेटेड 19 August 2021 at 19:48 IST
Raksha Bandhan 2021: राखी पर बहनों को दें स्पेशल गिफ्ट, ये रहे कुछ खास आइडिया
रक्षा बंधन पर बहनों को चॉकलेट के गुलदस्ते से लेकर DIY उपहारों तक दे सकते हैं ये बेहतरीन गिफ्ट्स...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

भाई-बहन का त्यौहार रक्षाबंधन भाई और बहन के रिश्ते की एक पक्की डोर का प्रतीक माना जाता है। इस साल रविवार 22 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा है। इस दिन बहन अपने भाई के लिए कामना करती है, तो वहीं भाई अपनी बहन को इस अवसर पर हर समय में उसका साथ देने का वादा करता है। इसके साथ हर भाई अपनी बहन को खुश करने के लिए एक प्यारा-सा तोहफा देता है, लेकिन कई बार भाइयों को अपनी बहन के लिए गिफ्ट्स सोचने में काफी दिक्कत होती है तो चलिए आज हम आपको अपनी बहन को गिफ्ट देने के कुछ आईडिया बता रहे हैं।
चॉकलेट का गुलदस्ता (Chocolate Bouquet)
त्यौहार को थोड़ा मीठा बनाने के लिए अपनी बहन को उनकी पसंदीदा चॉकलेट के साथ एक चॉकलेट का गुलदस्ता गिफ्ट में दे सकते हैं। चूंकि ज्यादातर लड़कियों को चॉकलेट पसंद होती है, इसलिए यह आपकी बहन के लिए सबसे अच्छे गिफ्ट में से एक हो सकता है।
इसे भी पढ़ें : पीरियड्स में होने वाले दर्द से पाएं ‘Instant’ छुटकारा, ज्यादा कुछ नहीं बस अपनाएं ये टिप्स
Advertisement
कॉस्मेटिक (cosmetic)
लड़कियों को कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स काफी पसंद होते हैं, चाहे वह लिपस्टिक हो, नेल पॉलिश हो या आईलाइनर। यह आपकी बहन के लिए एक बेहतरीन तोहफा हो सकता है।
Advertisement
वूमेन एक्सेसरीज (Women Accessories)
जूते, ज्वेलरी या त्वचा की देखभाल करने वाली वस्तुओं को गिफ्ट में देने पर आपकी बहन कभी मना नहीं कर सकती। एक्सेसरीज का एक कलेक्शन भी आपकी बहन के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान ला सकता है।
पर्सनलाइज्ड फ्रेम (personalized frame)
पर्सनलाइज्ड फ्रेम एक अलग कलेक्टिव गिफ्ट्स को कहा जाता है। जिसमें उसके बचपन की अब तक की सभी तस्वीरें या कोई यादों से जुड़े समान होते हैं। आपकी बहन को यह उपहार बहुत पसंद आएगा।
इसे भी पढ़ें : Immunity: कोरोना महामारी में इम्यून सिस्टम को रखना है मजबूत तो काम के हैं ये घरेलू उपाय
हैंडबैग (hand band)
हैंडबैग महिलाओं के सबसे पसंदीदा सामानों में गिना जाता है और इसलिए ये रक्षा बंधन का एक बेहतरीन गिफ्ट भी साबित हो सकते हैं।
हेडफोन (headphones)
रक्षा बंधन के तोहफे को टेक टच देने के लिए अपनी बहन को एक ट्रेंडी हेडफोन भी दें सकते हैं।
DIY गिफ्ट
अगर आपके हाथों में हुनर है तो आप कुछ आर्टिस्टिक चीजें भी घर पर बना कर दे सकते हैं।
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 19 August 2021 at 19:38 IST

