अपडेटेड 31 January 2023 at 17:59 IST
Propose Day 2023: दिल की बात कहने में लग रहा है डर, जानिए प्रपोज करने का सबसे आसान तरीका
Propose Day: किसी भी व्यक्ति से प्यार करना जितना आसान है, प्यार का इजहार करना उतना ही मुश्किल,कहते हैं इश्क है तो इश्क का इजहार करना चाहिए।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

How to Express Your Love: आप अगर वैलेंटाइन डे पर किसी को प्रोपोज करने की सोच रहे हैं तो हो जाएं तैयार, क्योंकि 8 फरवरी को प्रोपोज डे है। वैलेंटाइन डे के पास आते ही युवाओं के मन में एक सवाल जरूर उठता है कि अपने साथी को Propose कैसे करें?
किसी भी व्यक्ति से प्यार करना जितना आसान है, प्यार का इजहार करना उतना ही मुश्किल. कहते हैं इश्क है तो इश्क का इजहार करना चाहिए और इस इजहार के लिए 8 फरवरी का दिन बेहद खास है, क्योंकि इस दिन को Propose Day के नाम से मनाया जाता है। प्यार का इजहार का अंदाज इतना खास होना चाहिए कि सामने वाला आपके इस अंदाज पर ही फिदा हो जाए. कुछ शायराना, कुछ रोमांटिक अंदाज में अगर आप भी अपने पार्टनर को मैसेज भेज कर Wish करेंगे, तो कोई भी आपके प्यार को ना नहीं कर पाएगा।
अगर आप किसी से बेइंतहा प्यार करते हैं और उससे अपने दिल की बात करने से डरते हैं, तो आप सोशल मीडिया के जरिए खास मैसेज भेजकर अपने दिल की बात कह सकते हैं इसके अलावा भी कुछ खास तरीकों से कर सकते हैं प्रपोज।
ऐसे करें प्यार का इज़हार
घुटनों पर बैठकर कहें दिल की बात - घुटनों पर बैठकर प्यारल का इज़हार करने का तरीका भले ही पुराना है, पर सबसे ज्यादा इफेक्टिव है। अपने लव वन के सामने घुटनों पर बैठकर उन्हें बताएं कि वो आपके लिए कितना या कितनी जरूरी है।
Advertisement
डिनर के लिए ले जाएं बाहर - आप जिससे प्यार करते हैं उसे स्पेशल फील करवाने के लिए किसी अच्छी जगह पर डिनर पर ले जाकर प्रपोज कर सकते हैं।
जहां पहली बार मिलें हो वो जगह है खास - प्यार करने वालों के लिए वो जगह बेहद खास होती है, जहां पर पहली बार मुलाकत हुई थी। प्रपोज डे पर आप उसी जगह पर जाकर अपने साथी के सामने प्यार का इज़हार कर सकते हैं।
Advertisement
सरप्राइज प्लान करें - प्रपोज डे के दिन अपने हमसफर को सरप्राइज नहीं दिया तो क्या किया? आप अपने साथी को खुश करने के लिए कुछ अच्छा खाना बना सकते हैं या Gift देकर भी कर सकते हैं प्रपोज।
उसके लिए कुछ अच्छा लिखें - ज्यादातर लड़कियों को अपने बारे में कुछ लिखा हुआ सुनना अच्छा लगता है। शायद ही कोई लड़की होगी जो अपने बारे में अच्छा सुनने से मना कर दे।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Republic Bharat इस तरह की कोई भी जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।
Published By : Rashmi Agarwal
पब्लिश्ड 31 January 2023 at 17:59 IST




