अपडेटेड 11 February 2024 at 12:10 IST

Promise Day: प्रॉमिस डे पर पार्टनर से करें ये खास वादे, हमेशा प्यार रहेगा बरकरार

Promise Day 2024: आज प्रॉमिस डे के मौके पर आप अपने पार्टनर से कई तरह के वादे कर सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
Promise
प्रॉमिस डे | Image: Pexels

Promise Day 2024: वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन प्रॉमिस डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे से प्यार भरे वादे करते हैं। ये दिन जिंदगी भर साथ निभाने के लिए वादों और पुरानी गलतियों में सुधार का दिन होता है। अगर आप भी अपने प्यार भरे रिश्ते में नया मोड़ लाना चाहते हैं तो आप इस प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से कुछ बेहद खास वादे कर सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं कि प्रॉमिस डे के मौके पर आप अपने पार्टनर से क्या-क्या वादे कर सकते हैं।

प्रॉमिस डे पर करें ये वादें

हमेशा साथ देने का वादा

प्रपोज करने से लेकर आखिरी सांस तक साथ न छोड़ने का वादा आप आज अपने पार्टनर से कर सकते हैं। ये बेहद खास वादा होता है। आपके पार्टनर की जिंदगी में चाहे गम आए या खुशी आपको हमेशा उनका साथ देना है। ये वादा उनके लिए बेहद अहम होगा।

Advertisement

हमेशा सम्मान करने का वादा

प्रॉमिस डे के दिन आपको अपने पार्टनर से हमेशा उनका सम्मान करने का वादा करना चाहिए। अतीत में चाहे जो हुआ हो आप उसकी वजह से कभी अपने पार्टनर को अपमानित नहीं करेंगे। उनकी भावनाओं की कद्र करेंगे और हमेशा उनका साथ देंगे।

Advertisement

वो जैसे हैं उन्हें वैसे ही प्यार करने का वादा

वक्त के साथ-साथ लोगों की आदतें और पसंद बदलती रहती है। ऐसे में कहीं न कहीं आपके पार्टनर को ये डर सताता है कि कहीं आप उन्हें छोड़कर किसी और को पसंद न कर लें। इसलिए आपको इस प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से हमेशा उन्हीं से प्यार करने का वादा करना है। आपका पार्टनर चाहे जैसा भी हो आपको उन्हें कभी दरकिनार नहीं करना है।

रिश्ता हमेशा रहेगा बरकरार

प्यार-मोहब्बत के वादों से अलग आपको एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते को हमेशा बरकरार रखने का वादा करना है। चाहे कितनी ही लड़ाई या झगड़े क्यों न हो जाएं आपको कभी भी अपने रिश्ते को तोड़ने के बारे में नहीं सोचना है। तभी आपका ये वादा पूरा होगा।

हमेशा सच बोलने का वादा

कुछ लोग अपने रिश्ते को बचाने के लिए झूठ बोलते हैं जो कि गलत है। ऐसे में आज आपको अपने पार्टनर से हमेशा सच बोलने का वादा करना है। भविष्य में चाहे कैसी भी परिस्थिति आ जाए आपको हमेशा अपने पार्टनर से सच बोलना है।

ये भी पढ़ें : Ravivar Niyam: पाना है सूर्यदेव का आशीर्वाद तो रविवार के दिन जरूर करें ये काम, चमक जाएगा भाग्य

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 11 February 2024 at 12:04 IST