अपडेटेड 23 February 2023 at 10:03 IST

Delhi में बैन Ola, Uber और Rapido Bike, जानें अब किस App के इस्तेमाल से सस्ता होगा सफर

अब आप ओला, उबर और रैपिडो में बाइक टैक्सी सर्विस बुक नहीं कर पाएंगे। दिल्ली परिवहन विभाग ने इन तीनों कंपनियों को आज से अपनी बाइक टैक्सी सेवाएं बंद करने का नोटिस जारी किया है।

| Image: self

Ola-Uber Bike Service Ban: जिन लोगों के पास खुद का वाहन नहीं है या वाहन खरीदने का खर्च वहन नहीं कर सकते, वे अक्सर एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ओला, उबर या रैपिडो का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप इन तीनों कंपनियों में से किसी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। अब आप ओला, उबर और रैपिडो में बाइक टैक्सी सर्विस बुक नहीं कर पाएंगे। दिल्ली परिवहन विभाग ने इन तीनों कंपनियों को आज से अपनी बाइक टैक्सी सेवाएं बंद करने का नोटिस जारी किया है।

दिल्ली जैसे भीड़भाड़ वाले शहर में, अगर किसी व्यक्ति को बजट पर ऑफिस या एक जगह से दूसरी जगह जाने की जरूरत होती है, तो वह अक्सर ओला, उबर या रैपिडो से बाइक बुक करता है। ताकि पैसे की बचत हो सके और वह समय से मनचाही जगह पर पहुंच सके, लेकिन अब दिल्ली परिवहन विभाग ने इस पॉकेट फ्रेंडली सेवा को बंद कर दिया है। क्योंकि ये तीनों कंपनियां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रही थीं। ग्राहक जिन बाइक्स पर सवार होकर एक जगह से दूसरी जगह जा रहा था, वे कमर्शियल नहीं बल्कि प्राइवेट नंबर की बाइक्स थीं। दिल्ली परिवहन विभाग ने कहा कि ऐसा करना मोटर वाहन अधिनियम 1998 का ​​उल्लंघन है, इसलिए तिपहिया वाहनों की सेवा तत्काल प्रभाव से निलंबित की जाती है।

इसे भी पढ़ें : दिल्ली में Ola-Uber और रैपिडो बाइक टैक्सी पर लगी रोक, नियम उल्लंघन पर लगेगा मोटा जुर्माना

बाइक टैक्सी चलाने वाले को हो सकती है जेल

Advertisement

आज से दिल्ली में अगर कोई बाइक टैक्सी चालक यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाता नजर आया तो परिवहन विभाग सबसे पहले 50 रुपये का चालान काटेगा.  इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस को 3 साल के लिए रद्द किया जा सकता है।  इसी तरह बाइक चालक जिस कंपनी के लिए सवारी कर रहा है या जिस कंपनी में वह काम करता है, उसे एक लाख रुपये जुर्माना देना होगा।

अब क्या ऑप्शन कर सकते है इस्तेमाल 

Advertisement

बाइक टैक्सी के बैन के बाद लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कई लोग ऑफिस में जल्दी पहुंचने के लिए इस बाइक सर्विस का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब उसकी जगह लोग मिनी कैब या ऑटो का यूज कर सकते है। खबरों के मुताबिक ये कैब सर्विस कंपनी कुछ दिनों के लिए बेहतरीन ऑफर लॉन्च कर सकती है। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट को फॉलो करें।

इसे भी पढ़ें : Delhi Auto-Taxi Fare: महंगा हुआ ऑटो रिक्शा और टैक्सी का सफर, सरकार के बाद LG से मिली मंजूरी, जानें नए रेट

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 23 February 2023 at 10:03 IST