अपडेटेड 28 August 2023 at 14:43 IST

Navel Care: नाभि में छुपा है आपकी सुंदरता और सेहत का राज, इन आसान से नुस्खों से करें केयर

जिस तरह से हम अपने शरीर के बाकी हिस्सों का ख्याल रखते हैं, ठीक उसी तरह से हमें हमारी नाभि का ख्याल रखना भी बेहद जरुरी होता है, क्योंकि इसका संबंध हमारे स्वास्थ्य से जुड़ा होता है।

Navel Health Care
Navel Health Care | Image: self

Navel Health Care: नाभि को हमारे शरीर का सेंट्रल पॉइंट कहा जाता है, क्योंकि इसका संबंध हमारे स्वास्थ्य से जुड़ा होता है। नाभि का कनेक्शन न सिर्फ सेहत से है बल्कि इसके तार हमारी खूबसूरती से भी जुड़े हुए हैं। अक्सर हम सभी लोग अपनी बॉडी के हर हिस्से का बखूबी ख्याल रखते है, लेकिन नाभि पर ध्यान नहीं देते, जिसकी वजह से हेल्थ के साथ-साथ स्किन से जुड़ी परेशानियां भी होने लगती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं नाभि में सेहत और खूबसूरती के कितने राज छुपे हुए हैं। 

स्टोरी में आगे ये पढ़ें....

  • नाभि में छुपे है सेहत के कई राज
  • खूबसूरती बढ़ाने के लिए करें नाभि से जुड़े करें ये उपाय

नाभि में छुपे हैं सेहत के कई राज

आंखों के लिए
अगर आपको आंखों में दर्द और नजर की कमजोरी की शिकायत है तो आपको रात में सोने से पहले नारियल का तेल और गाय का घी मिलाकर नाभि पर लगाना चाहिए। इससे आपको इस परेशानी से जल्द ही छुटकारा मिल सकता है। 

पीरियड्स
पीरियड्स में दर्द होना आम बात है, लेकिन कुछ महिलाओं में असहनीय दर्द होता है। यहां तक कि उन्हें दवाईयों का भी सहारा लेना पड़ जाता है। ऐसे में अगर आपको भी मासिक दर्द में बहुत ज्यादा दर्द होता है, तो आप थोड़ी सी रूई में ब्रांडी में भिगोकर नाभि पर रखना चाहिए। ऐसा करने पर आपको दर्द से राहत मिलेगी। 

Advertisement

शारीरिक कमजोरी
अगर किसी व्यक्ति में शारीरिक कमजोरी महसूस हो रही है, तो रात को सोने से पहले नाभि में गाय का शुद्ध घी लगाना चाहिए। इससे इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। 

सिर दर्द
अगर आप दर्द की समस्या से परेशान रहते हैं, तो आपको सरसों का तेल नाभि पर लगाना चाहिए. इससे सिर दर्द में आराम मिलता है साथ ही ये बालों की कई सारी परेशानियों को दूर करने में भी मदद करता है। 

Advertisement

खूबसूरती बढ़ाने के लिए करें नाभि से जुड़े करें ये उपाय

सॉफ्ट स्कीन के लिए 
सॉफ्ट और स्मूद स्किन की चाहत हर किसी को होती है और इसके लिए वो मार्केट में मिलने वाले कई केमिकल वाले प्रोडक्ट्स भी यूज करते हैं, लेकिन अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी त्वचा को कोमल और मुलायम बनाना चाहती हैं, तो गाय के दूध से बने मक्खन को नियमित रूप से नाभि पर लगाएं। इससे आपको जल्द ही रिजल्ट देखने को मिलेगा। 

मुंहासों के लिए
अगर आपके चेहरे पर बहुत अधिक मुहांसों की समस्या होती है तो आप नाभि पर रोजाना नीम का तेल लगाएं। इससे पेट की समस्या दूर होती है और चेहरे के मुंहासे साफ हो जाते हैं।

रंग साफ करने के लिए
अगर आप लगातार बाहर निकलती हैं धूल, धूप और प्रदूषण की वजह से आपकी त्वचा काली पड़ गई है, तो ऐसे में आप रोजाना बादाम के तेल की कुछ बूंदें नाभि पर लगाएं। इससे त्वचा में चमक आती है। 

फटे होंठ के लिए
मौसम बदलने के दौरान होंठ फटने लगते हैं। इन फटे होंठों को ठीक करने के लिए रोजाना रात को नाभि में सरसों तेल की कुछ बूंदें डालें। इससे होंठ नर्म और मुलायम हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें... Sapne Mein Bholenath: क्या आपके सपने में भी आते हैं शिव? जानें किस बात का मिलता है संकेत

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारी के आधार पर हैं।  REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले संबंधित डॉक्टर और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें... Blackheads: ब्लैक हेड्स से छुटकारा पाने के लिए अब नहीं करनी पड़ेगी मशक्कत, इन नुस्खों से आसानी से होंगे दूर

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 28 August 2023 at 14:42 IST