अपडेटेड 4 March 2023 at 16:10 IST

National Son’s Day 2023: राष्ट्रीय बेटा दिवस पर खूबसूरत संदेशों के जरिए लुटाएं ऐसे प्यार

National Son’s Day : हर साल 4 मार्च को राष्ट्रीय बेटा दिवस मनाया जाता है। इस खास मौके पर बेटे को मैसेज और खूबसूरत कोट्स भेजकर शुभकामनाएं दी जाती है।

| Image: self

National Son’s Day 2023: आपने मदर्स डे, फादर्स डे, डॉटर्स डे, फ्रेंडशिप डे और वुमेंस डे के बारे में तो जरूर सुना होगा। मगर क्या आपने Sons Day के बारे में सुना है। जी हां, हर साल 4 मार्च को राष्ट्रीय बेटा दिवस मनाया जाता है। इस खास मौके पर बेटे को मैसेज और खूबसूरत कोट्स भेजकर शुभकामनाएं दी जाती हैं। बेटों को समर्पित इस दिन पर लोग अपने बेटे को स्पेशल फील कराते हैं। उनके लिए सरप्राइज प्लान करते हैं और उन्हें तोहफा देते हैं।

भारत में रिश्तों का खास महत्व होता है। चाहे वो रिश्ता मां और बेटी का हो या बाप और बेटे का हो। रिश्ते परिवारों को मजबूत और खुशहाल बनाते हैं। रिश्तों को ही खास बनाने के लिए मदर्स डे, फादर्स डे, डॉटर्स डे और फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है और ऐसे ही बेटे को स्पेशल महसूस कराने के लिए राष्ट्रीय बेटा दिवस 4 मार्च को मनाया जाता है। 

बेटों को खास महसूस कराने के लिए स्पेशल डे

वैसे तो आज के समय में बेटा या बेटी में कोई फर्क नहीं माना जाता है। मगर कई भारतीय परिवारों में आज भी ऐसी सोच है कि बेटे को परिवार का भविष्य, वंश चलाने वाला और घर की जिम्मेदारी उठाने वाले सदस्य के तौर पर देखा जाता है। बुढ़ापे में मां-बाप का सहारा बेटे को माना जाता है। इसलिए आज के दिन बेटे को खास महसूस कराया जाता है।

इन संदेशों से बेटों को दें बधाई

पुत्र हमेशा अपने माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं
वह बेटे हैं जो परिवार का जीवन आनंदमय बनाते हैं
राष्ट्रीय पुत्र दिवस के शुभकामना संदेश

Advertisement

आकाश सा हो व्यक्तित्व तुम्हारा
सागर सा हो गहरा व्यवहार
मिले सदा खुशियां तुम्हें
बेटा दिवस की शुभकामना बारंबार

बेटा श्रवण कुमार सा हो
बेटा प्रभु श्रीराम सा हो
माता-पिता का करे सम्मान
बेटा गणेश भगवान सा हो

Advertisement

दिल में बेटे का प्यार है और जीवन में उसका साथ
दुनिया में और क्या चाहिए, जब है अपने बच्चों का साथ

HAPPY SON'S DAY

अच्छी परवरिश से सभ्य समाज का निर्माण

बेटी या हो बेटा, दोनों की ही अच्छी परवरिश जरूरी है। एक सभ्य समाज की स्थापना के लिए दोनों की ही अच्छी परवरिश होना बेहद जरूरी है। जैसे कि लोगों में बेटियों के प्रति जागरूकता लाने के लिए समारोह किए जाते हैं, तो हमें बेटों की भी अच्छी परवरिश के प्रति लोगों को जागरूक करना जरूरी है। समाज को यह बताने का प्रयास होना चाहिए कि चाहे बेटा हो या बेटी दोनों ही समाज के लिए जरूरी हैं। रिश्तों की अहमियत को समझने के लिए ही स्पेशल डे मनाया जाता है। 

यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन की पत्नी ने लगाए आरोप, कहा-  उन्हें और उनके दो बच्चों को घर से धक्का देकर निकाला गया

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 4 March 2023 at 16:10 IST