अपडेटेड 27 July 2025 at 07:48 IST

National Parents' Day: नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको, आंसू अपने... आज ऐसे कहें मम्‍मी-पापा को 'हैप्‍पी पेरेंट्स डे'

National Parents Day Wishes, Quotes, Messages in Hindi: आप पेरेंट्स डे पर अपने माता पिता को कैसे विश कर सकते हैं, जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

National Parents Day Wishes, Quotes, Messages in Hindi
National Parents Day Wishes, Quotes, Messages in Hindi | Image: freepik

National Parents Day Wishes, Quotes, Messages in Hindi: बता दें कि हर साल जुलाई महीने के चौथे रविवार को नेशनल पेरेंट्स डे मनाया जाता है। इस साल यह दिन आज यानि 27 जुलाई को मनाया जा रहा है। ऐसे में आप यदि माता पिता को विश करना चाहते हैं तो यहां दिए गए कोट्स आपके बेहद काम आ सकते हैं।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप पेरेंट्स डे पर अपने माता पिता को कैसे विश कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…

पेरेंट्स डे पर अपनों को भेजें ये संदेश 

शौक तो सिर्फ माता-पिता ही पूरी कर सकते हैं

खुद के पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पूरी हो पाती हैं।

Advertisement

हैप्पी पेरेंट्स डे 2025

भगवान का दिया आशीर्वाद हैं मां-बाप

Advertisement

दुनिया का अनमोल तोहफा हैं मां-बाप

हे प्रभु! एक ही प्रार्थना है मेरी आपसे

हर जन्म में मुझे चाहिए यही मां-बाप

हैप्पी पेरेंट्स डे 2025

भूलाना नहीं पिता का प्यार,

ना भूलाना अपनी मां का दुलार,

जिस माता-पिता ने हमें जीवन दिया,

जीवन भर करना उनका सम्मान।

हैप्पी पेरेंट्स डे 2025

दुनिया में मिल जाते हैं हजारों रिश्ते

पर हर अच्छी-बुरी आदतों के साथ

अपनाने वाले माता-पिता नहीं मिलते।

हैप्पी पेरेंट्स डे 2025

नींद अपनी भुला के सुलाया हमको,

आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको,

दर्द कभी ना देना उस खुदा को,

जमाना मां-बाप कहता है जिनको।

हैप्पी पेरेंट्स डे 2025

मुरझा कर जो गिर जाए डाली से,

वो फूल दोबारा नहीं खिलते,

सब कुछ मिल जाता है दोबारा दुनिया में

मां-बाप नहीं मिलते।

हैप्पी पेरेंट्स डे 2025

सबसे पहले मात-पिता का हर वंदन,

उसके बाद गुरुकृपा का अवलंबन,

जिसने ये उपहार दिए उस ईश्वर को बारंबार अभिनंदन।

हैप्पी पेरेंट्स डे 2025

ये भी पढ़ें - Hariyali Teej 2025: पढ़ें मां पार्वती की स्तुति, मंत्र, चालीसा और आरती

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 27 July 2025 at 07:48 IST