अपडेटेड 2 September 2023 at 09:12 IST
Moong Dal Benefits: डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है मूंग की दाल, वजन को भी करेगी कंट्रोल
Moong Dal Benefits: अगर आपको हमेशा सेहतमंद रहना है तो आपको अपनी डाइट में मूंग की दाल को जरूर शामिल करना चाहिए।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Moong Dal Benefits: हेल्दी डाइट में हम हमेशा दाल को शामिल करते हैं। दालें हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। हेल्थ एक्सपर्ट भी अच्छी सेहत के लिए दाल खाने की सलाह देते हैं। इसकी वजह ये है कि दाल आसानी से पच जाती है जो कई हेल्थ प्रॉब्लम के लिए मददगार साबित होता है। वहीं अगर मूंग दाल की बात की जाए तो यह अन्य दालों की तुलना में हल्की होती है। इसमें पोटैशियम, विटामिन सी, फाइबर, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, आयरन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- मूंग दाल के फायदे
- सेहत के लिए होती है लाभकारी
- डायबिटीज के मरीजों के लिए है फायदेमंद
मूंग की दाल की खास बात ये है कि अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो ये दाल आपके लिए एक बेहतरीन इलाज साबित हो सकती है। इतना ही नहीं अगर आप इस दाल को सही तरीके से अपनी डाइट में शामिल करेंगे, तो आपका ब्लड शुगर भी कंट्रोल में रहेगा। मूंग की दाल के कई अन्य फायदे भी हैं। आइए जानते हैं इस बारे में...
डायबिटीज
डायबिटीज की समस्या ब्लड में मौजूद शुगर के लेवल बढ़ने के कारण होती है। इससे बचने के लिए मूंग दाल का सेवन करना चाहिए। दरअसल, मूंग दाल में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने का काम करते हैं।
Advertisement
एनर्जी
मूंग की दाल में आयरन, पोटैशियम, कैल्शियम, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स और प्रोटीन जैसे तत्व भरपुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर की कमजोरी को दूर कर एनर्जी को बूस्ट करने का काम करते हैं। इसलिए मूंग दाल को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।
Advertisement
पाचन होगा बेहतर
मूंग की दाल को पचाना बेहद आसान होता है। इसलिए अगर आप इसका सेवन करते हैं तो इससे आपकी पाचन क्रिया और बेहतर हो जाएगी। इतना ही नहीं मूंग दाल पेट की गर्मी को भी दूर करने में मदद करती है।
वजन घटाने में मददगार
अपने बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए आप अपनी डाइट में मूंग दाल शामिल कर सकते हैं। यह दाल काफी हल्की और प्रोटीन से भरपूर होती है। दाल में मौजूद फाइबर की भरपूर मात्रा लंबे समय तक भूख कंट्रोल करने में मदद करती है, जिससे आप ओवरइटिंग से बच जाते हैं और आपका वजन कंट्रोल में रहता है।
ये भी पढ़ें : Drinks For Acne Problem: मुंहासों की समस्या को खत्म करेंगे ये ड्रिंक्स, जल्द दिखेगा असर
Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 2 September 2023 at 09:11 IST