अपडेटेड 3 July 2024 at 19:45 IST
Travel Tips: मानसून में कर रहे हैं ट्रिप का प्लान? इन बातों का रखें खास ध्यान, मजा हो जाएगा दोगुना
अगर आप भी घूमने के शौकीन है और मानसून सीजन में सुहाने नेचर का लुत्फ उठाने के लिए ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

Monsoon Travel Trip Tips: ट्रैवलिंग के शौकीन और नेचर लवर्स के लिए घूमने के लिए मानसून का मौसम बेस्ट रहता है। इस दौरान हर तरफ हरियाली प्राकृतिक सुंदरता और तरोताजा करने वाली बारिश लोगों का दिल खुश कर देती है। ऐसे में अगर मानसून सीजन में ट्रिप का प्लान कर रहे हैं, तो इस दौरान कुछ बातों का खास ख्याल रखने की भी जरूरत है। ताकि आपके ट्रिप का मजा किरकिरा न हो और सुहावने मौसम का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।
दरअसल, जिस तरह से लोग गर्मियों में ठंडी जगहों पर घूमने जाते हैं, ठीक उसी तरह से नेचर लवर्स मानसून के मौसम में ट्रिप प्लान करते हैं और बारिश के साथ-साथ सुहाने मौसम, हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाते हैं, लेकिन इस दौरान बारिश के साथ ही कीचड़, रास्ता जाम और सड़कों पर फिसलन सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने ट्रिप का पूरा मजा ले सकते हैं।
बारिश में जा रहे हैं घूमने, तो इन बातों का रखें खास ध्यान
ट्रिप के लिए इन कपड़ों का करें इस्तेमाल
मानसून के दौरान घूमने जा रहे हैं तो पॉलिएस्टर बेस्ड और सिंथेटिक कपड़े ही रखें। ये कपड़े काफी जल्दी सूख जाते हैं। साथ ही ये कपड़े डेनिम और कॉटन की तुलना में हल्के होते हैं जिससे आपका सूटकेस भी भारी नहीं होगा।
बैग में रखें रेन जैकेट या कोट
बारिश के दिनों में जब भी आप कहीं घूमने जाने का प्लान तो रेन जैकेट या कोट रखना बिल्कुल न भूलें। इससे जब भी बारिश आएगी तो आप इससे बच सकते हैं। इसके साथ ही आप छाता भी कैरी करें।
Advertisement
वाटरप्रूफ रेन बूट्स
मानसून ट्रिप के दौरान आपको अच्छी क्वालिटी के जूते का चुनाव करना चाहिए। ऐसे जूते न पहने जो फिसलते हों। आप वाटरप्रूफ रेन बूट्स पहन सकते हैं या फिर हाइकिंग बूट्स पहन सकते हैं। अगर आप चाहे तो आप सैंडिल भी पहन सकते हैं बस ध्यान रहे कि वो अच्छी क्वालिटी का हो।
प्लास्टिक बैग रखना न भूलें
ट्रिप के दौरान आपको अपने साथ प्लास्टिक बैग जरूर रखना चाहिए। अगर घूमते समय बारिश होने लगी तो आप इसकी मदद से फोन और अन्य सामान भींगने से बचा सकते हैं।
Advertisement
तौलिया
मानसून ट्रिप में अपने साथ तौलिया जरूर रखें। अगर आप भीग जाते हैं तो आपको खुद को पोंछने के लिए तौलिये की जरूरत पड़ेगी।
खाने का रखें खास ध्यान
इसके अलावा आपको मानसून सीजन में घूमने के दौरान अपनी सेहत का भी खास ख्याल रखना होता है। इसके लिए आप सफर में स्ट्रीट फूड खाने से बचें। दरअसल, इस मौसम में बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन का खतरा ज्यादा होता है और अगर आप ठेलों वगैरह से कुछ लेकर खाते हैं तो आप बीमार हो सकते हैं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 3 July 2024 at 19:45 IST