अपडेटेड 23 November 2025 at 22:00 IST

Vegetable Soup: सर्दी में घर पर बनाएं इन 5 सब्जियों का हेल्दी सूप, सर्दी-जुकाम और खांसी होगी गायब, जानें बनाने की आसान विधि

Mix Veg Soup Recipe: अगर आप सर्दियों में खुद को फिट और एक्टिव रखना चाहते हैं तो इन हेल्दी सब्जियों वाले वेजिटेबल सूप को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। यह स्वाद में भी लाजवाब है और सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होता है।

mixed vegetable soup for winter season to relief cough and cold sabjiyon ka soup banane ki vidhi
वेजिटेबल सूप बनाने की विधि | Image: Freepik

How To Make Healthy Vegetable Soup At Home:  सर्दियों का मौसम आते ही सर्दी, जुकाम और खांसी की परेशानी आम हो जाती है। ऐसे में अगर आप कुछ गर्म, हल्का और हेल्दी पीना चाहते हैं तो वेजिटेबल सूप सबसे बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह न सिर्फ शरीर को गर्म रखता है बल्कि इम्युनिटी बढ़ाने में भी मदद करता है। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं 5 सब्जियों से बनने वाले इस खास सूप की आसान रेसिपी के बारे में। साथ ही, बताएंगे इस सूप से मिलने वाले फायदों के बारे में-

सूप बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • 1 गाजर
  • 1 टमाटर
  • आधी पत्ता गोभी
  • थोड़ी सी पालक
  • आधा कप हरी मटर
  • 4-5 कलियां लहसुन
  • 1 छोटा टुकड़ा अदरक
  • स्वादानुसार काली मिर्च पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 छोटा चम्मच देसी घी
  • 2 कप पानी
Uploaded image

वेजिटेबल सूप बनाने की आसान विधि

  • सबसे पहले सभी सब्जियों को अच्छी तरह धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • अब पतीले में घी गरम करें और उसमें बारीक कटा लहसुन और अदरक डालकर हल्का भून लें।
  • इसके बाद सारी सब्जियां डालें और 2-3 मिनट तक चलाते रहें।
  • अब इसमें पानी डालें और 8-10 मिनट तक उबालने दें ताकि सब्जियां अच्छी तरह गल जाएं।
  • सब्जियां पक जाने के बाद गैस बंद करें और मिक्सर से इसे पीस लें।
  • फिर सूप को दोबारा गरम करें, इसमें नमक और काली मिर्च मिलाएं और अच्छे से चला लें।
  • आपका हेल्दी और टेस्टी वेजिटेबल सूप तैयार है।

सर्दियों में यह सूप क्यों है फायदेमंद?

Uploaded image
  • गाजर और पालक शरीर को ताकत देने में मदद करता है।
  • साथ ही, यह इम्युनिटी बढ़ाने में सहायता करता है।
  • टमाटर में मौजूद विटामिन-सी सर्दी-जुकाम से लड़ने में मदद करता है।
  • लहसुन और अदरक खांसी व गले की खराश में राहत देने में सहायता करता है।
  • गर्म सूप पीने से बंद नाक खुलने में मदद मिलती है और शरीर को तुरंत गर्माहट देने में भी सहायता करता है।

अन्य जरूरी टिप्स

  • ध्यान रहे कि सूप हमेशा ताजा बनाकर ही पिएं।
  • ज्यादा ठंड लगने पर इसमें थोड़ा सा काली मिर्च और नींबू का रस भी मिला सकते हैं।
  • इसे रात के खाने के साथ या हल्के डिनर के रूप में भी लिया जा सकता है।

अगर आप सर्दियों में खुद को फिट और एक्टिव रखना चाहते हैं तो इस 5 सब्जियों वाले वेजिटेबल सूप को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। यह स्वाद में भी लाजवाब है और सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होता है।

यह जरूर पढ़ें: Spinach: किन लोगों को नहीं खाना चाहिए पालक? जानें कारण और इससे जुड़ी सावधानियां, पड़ सकता है सेहत पर भारी

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 23 November 2025 at 22:00 IST