अपडेटेड 11 October 2025 at 16:21 IST
Relationship Tips: पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में हो रही है खटपट? छोड़ दे ये काम करना, आ जाएंगी खुशियां ही खुशियां
Happy Relationship Tips: रिश्ते को खुशहाल बनाना मुश्किल नहीं होता है। बस थोड़ी समझदारी और एक-दूसरे की इज्जत करना बेहद जरूरी है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

Show Quick Read
रिलेशनशिप बिल्कुल एक पेड़ की तरह होता है। इसे प्यार, भरोसे और समझदारी से सींचना पड़ता है। अगर आप अपने रिश्ते को लंबा और खुशहाल बनाना चाहते हैं, तो सिर्फ प्यार काफी नहीं, सही आदतें भी जरूरी हैं। कुछ गलतियां ऐसी होती हैं जो धीरे-धीरे रिश्ते को कमजोर बना देती हैं। आइए जानते हैं वे कौन-सी बातें हैं जिन्हें आपको कभी नहीं करना चाहिए ताकि आपका रिलेशनशिप रहे मजबूत-
एक-दूसरे की तुलना न करें
कई बार लोग अपने पार्टनर की तुलना किसी और से करने लगते हैं। यह आदत रिश्ते में कमी महसूस करवाती है और पार्टनर के आत्मविश्वास को तोड़ सकती है। हर इंसान अलग होता है, इसलिए तुलना की बजाय उनकी खूबियों को अपनाएं।
ज्यादा ताने या शिकायतें न करें
रिलेशनशिप में लगातार शिकायतें करना या ताने देना किसी भी रिश्ते की सबसे बड़ी गलती है। यह पार्टनर को यह महसूस कराता है कि वह कभी कुछ सही नहीं कर सकता है। कोशिश करें कि बातों को प्यार और सम्मान के साथ रखें, न कि ताने के रूप में लड़ाई-झगड़े को बढ़ावा दें।
पर्सनल स्पेस में दखल न दें
हर इंसान को अपने लिए थोड़ा समय चाहिए होता है। अगर आप हर वक्त पार्टनर पर नजर रखते हैं या उनकी प्राइवेसी में दखल देते हैं, तो यह रिश्ते में घुटन पैदा कर सकता है। भरोसा किसी भी रिलेशन का सबसे अहम हिस्सा है। पार्टनर को पर्सनल स्पेस दीजिये और रिलेशनशिप में बैलेंस बनाकर रखें।
Advertisement
कभी झूठ न बोलें
छोटे-छोटे झूठ भी कभी-कभी बड़े विवादों का कारण बन जाते हैं। ईमानदारी रिश्ते की नींव होती है। अगर गलती भी हो जाए, तो सच बोलकर माफी मांगना झूठ बोलने से कहीं बेहतर होता है। इससे रिलेशनशिप मजबूत होता है।
पुरानी बातें बार-बार न दोहराएं
पुराने झगड़ों या गल्तियों को बार-बार याद दिलाना रिश्ते में जहर घोल देता है। अगर आपने माफ कर दिया है, तो उसे फिर से उठाना ठीक नहीं है। आगे बढ़ने की कोशिश करें और वर्तमान पर ध्यान दें अन्यथा आप बात-बात पर ज्यादा सोचने लगेंगे और इससे नेगेटिविटी भी बढ़ेगी।
Advertisement
इगो को बीच में न आने दें
अक्सर छोटी-छोटी बातों में ‘मैं क्यों बोलूं पहले’ या ‘मुझे ही क्यों झुकना पड़े’ जैसी सोच रिश्ते को तोड़ देती है। सच्चा प्यार वही है जिसमें ‘हम’ की भावना ‘मैं’ से बड़ी होती है। आप दोनों महज एक टीम हैं और साथ में निर्णय लेना या किसी काम को अंजाम देना आपके रिश्ते को मजबूत बनाएगा।
प्यार जताने के छोटे-छोटे तरीके जैसे तारीफ करना, समय देना और खुलकर बात करना जरूरी होता है। यह रिश्ते को मजबूत बनाते हैं।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 11 October 2025 at 16:21 IST