अपडेटेड 14 October 2024 at 07:14 IST

शुगर कंट्रोल करने के लिए रात में लें ये मसाला, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Is methi Dana good for sugar intake? शुगर को जड़ से खत्म करने के लिए क्या खाना चाहिए? शुगर के मरीज मेथी का सेवन कैसे करें? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

 Reduce the amount of sugar
शुगर को कंट्रोल करने के लिए रात में लें ये मसाला, जानें कैसे करें इस्तेमाल | Image: freepik

How to eat fenugreek seeds to lower blood sugar? डायबिटीज के रोगियों के लिए अपने खान-पान पर ज्यादा ध्यान देना जरूरी है। ऐसे में डायबिटीज के रोगी दवाईयों की बजाए होम रेमेडीज पर ज्यादा भरोसा करते हैं। बता दें कि होम रेमेडीज डायबिटीज को कंट्रोल करने में उपयोगी साबित हो सकती हैं। हालांकि आज हम एक ऐसे मसाले के बारे में बता रहे हैं जो आपके डायबिटीज को कंट्रोल कर सकता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मेथी की। यदि रात को सोने से पहले मेथी का सेवन किया जाए तो इससे डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है। 

हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि रात को सोने से पहले मेथी का पानी डायबिटीज के रोगियों के लिए कैसे फायदेमंद है। पढ़ते हैं आगे… 

शुगर में मेथी दाना कैसे खाएं? (Can sugar patients eat methi?)

  • मेथी की तासीर गर्म होती है। वहीं इसका स्वाद कड़वा होता है। ऐसे में यह ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मददगार साबित हो सकता है। 
  • बता दें कि मेथी के बीजों में सॉल्यूबल फाइबर पाया जाता है। यह न केवल चीनी के अब्जॉर्बशन को कम करने में मददगार साबित हो सकता है बल्कि मेथी का पानी पाचन क्रिया को भी अच्छा बनाने में उपयोगी है। 
  • इसके सेवन से वजन को भी कम किया जा सकता है। साथ ही बालों की सेहत को भी अच्छा बनाया जा सकता है। 
  • मेथी का पानी कोलेस्ट्रॉल को मैनेज कर सकता है। साथ ही मोटापे को कम कर डायबिटीज को भी कंट्रोल करने में उपयोगी है। 

शुगर में मेथी दाना कितना खाना चाहिए? (How to make methi powder for sugar patients?)

  • मेथी के पानी का सेवन इसे लेने के लिए सबसे पहले आप मेथी पाउडर तैयार करें और उसे रात को सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ लें। 
  • इसके अलावा आप चाहें तो मेथी के बीजों को उबालकर भी चाय की तरह पी सकते हैं। 

नोट - यहां दिए गए बिंदुओं से पता चलता है कि मेथी का दाना सेहत के लिए अच्छा है लेकिन यदि आपको इससे एलर्जी है तो डॉक्टर की सलाह पर अपनी डाइट में जोड़ें।

ये भी पढ़ें - Diabetes: सुबह खाली पेट शुगर कितनी होनी चाहिए?

Advertisement

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 14 October 2024 at 07:14 IST