अपडेटेड 6 February 2024 at 18:01 IST
Rose Day Wishes: रोज डे पर अपने लव को भेजें ये प्यारे संदेश, हो जाएगा इजहार-ए-मोहब्बत आसान
Happy Rose Day: रोज डे के मौके पर अगर आप किसी से अपनी फीलिंग शेयर करना चाहते हैं, तो ये कोट्स और शायरी आपकी मुश्किल आसान कर सकती है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Happy Rose Day 2024 Wishes: 7 फरवरी 2024 से वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत हो रही है। प्यार के सप्ताह के पहले दिन को रोज डे के रुप में मनाया जाता है। इस दिन एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने फीलिंग्स का इजहार करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस मौके पर किसी से अपनी फीलिंग शेयर करना चाहते हैं, तो ये प्यारे-प्यारे कोट्स और शायरी आपकी मुश्किल आसान कर सकते है।
रोज डे पर अपने लव को भेजें ये प्यारे-प्यारे कोट्स
1. जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम,
लोग चाहे कुछ भी कहें लेकिन,
मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम!
हैप्पी रोज डे 2024
2. तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं,
क्या खूबसूरत सा उपहार दूं,
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं!
Happy Rose Day 2024
3. मेरी जिंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम,
मिले जिंदगी में हजारों मुझे,
पर उन हजारों की भीड़ में,
महकता हुआ प्यारा सा गुलाब हो तुम!
हैप्पी रोज डे
Advertisement
4. फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आया,
गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया,
तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया,
जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आँखों में आया!
Happy Rose Day
5. रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबाबत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाए आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी!
Happy Rose Day 2024
Advertisement
6. मेरे बस में नहीं,
अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो,
लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है!
हैप्पी रोज डे 2024
7. गुलाब जैसी हो तेरी यादें,
जब भी हवा चले तो महक उठे हम!
Happy Rose Day
8. ए हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम प्यार के समंदर में डूबना चाहते है,
हम तुमसे बेइंतहा इश्क करते हैं,
प्यार के गुलाब को सिर्फ चूमना चाहते हैं!
यह भी पढ़ें… Rose Day: गुलाब के हर रंग से पता चलती है फीलिंग, रोज डे पर पार्टनर को सोच समझकर दें फूल
9. गुलाब जैसी हो गुलाब लगती हो,
हल्का सा भी मुस्करा लो तो लाजवाब लगती हो!
हैप्पी रोज डे 2024
10. रोज-रोज रोज डे आए,
फिर तू मेरे लिए गुलाब लाए,
इसी बहाने से सही,
तू मुझसे मिलने तो आए!
Happy Rose Day 2024
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 6 February 2024 at 17:48 IST