अपडेटेड 23 August 2023 at 11:21 IST

Love: क्या आपका पार्टनर भी आपके साथ करता है ऐसा बर्ताव? तो आपके बीच हो सकता है एकतरफा प्यार, ऐसे पहचानें

कहीं आप एकतरफे प्यार का शिकार तो नहीं हो रहे हैं? पार्टनर के ऐसे बर्ताव से पता लगाएं अपने रिलेशन के बारे में...

Ektarfa Pyar Ki Nishani
Ektarfa Pyar Ki Nishani | Image: self

Ektarfa Pyar Ki Nishani: हर किसी को कभी न कभी किसी न किसी से प्यार जरूर होता है जिसका एहसास बहुत ही खूबसूरत होता है। लेकिन कई बार होता है कि आप किसी से बेपनाह प्यार करते हैं, और उसकी तरफ से आपको और आपके प्यार को तवोज्जो नहीं मिलता। ये आपको अंदर से तोड़ भी देता है, यहां तक कि ये आपकी मानसिक स्थिति को इस कदर नुकसान पहुंचाता है कि आप फिर कभी किसी रिश्ते को अपनाने से डरने लगते हैं। ऐसे में समय रहते जान लें कि जिस रिश्ते में आप हैं वो एकतरफा तो नहीं है। आइए जाते हैं कैसे पता लगाएं।

स्टोरी में आगे ये पढ़ें...

  • क्या होता है एकतरफा प्यार?
  • क्या एकतरफा प्यार की निशानियां?

क्या होता है एकतरफा प्यार (One Sided love)?

किसी भी रिलेशनशिप में जब सिर्फ एक ही व्यक्ति किसी भी चीज के लिए प्रयास करता है तो उसे एकतरफा प्यार कहा जाता है। हालांकि, इसके अलावा जब कोई किसी व्यक्ति से दिल ही दिल में प्यार करता है लेकिन अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाता है तो उसे भी एकतरफा प्यार ही कहते हैं, लेकिन अगर आप किसी रिश्ते में हैं तो आपके लिए जानना बहुत जरुरी हो जाता है कि कहीं आप एकतरफा प्यार तो नहीं कर रहे हैं, क्योंकि इसपर आपकी पूरी लाइफ डिपेंड करती है। 

क्या एकतरफा प्यार की निशानियां?

  • अगर आप किसी रिश्ते में है और उसमें प्यार और लगाव बरकरार रखने की कोशिश सिर्फ आपकी तरफ से की जा रही है तो ये एकतरफा प्यार की निशानी है। 
  • अगर आपके बीच बात होने पर आपका पार्टनर तुरंत ही इरिटेट होने लगता है और नॉर्मल बातचीत भी बहस में बदल जाती है तो ये भी एकतरफा प्यार की निशानी है। 
  • अपने रिश्ते में अगर आपको हर वक्त अपने पार्टनर को अपनी अहमियत का अहसास दिलाने पड़ता है, तो इसका मतलब साफ है कि आप एकतरफा प्यार में हैं। 
  • अगर आपके रिश्ते में हर बात के लिए आपको ही बार-बार माफी मांगनी पड़ती है, तो समझ जाएं कि आपका प्यार एकतरफा है। रिलेशनशिप में सब कुछ बराबर होता है, जिसमें रूठना और मनाना भी शामिल है।
  • अगर आपको हर दिन अपने रिश्ते में बने रहने के लिए खुद को एक नया बहाना देना पड़ रहा है तो यब इस बात की ठोस निशानी है कि आप अपने रिश्ते में अकेले हैं। आपका पार्टनर आपसे प्यार नहीं करता है। 
  • अगर आप और आपका पार्टनर एक दूसरे से अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल किसी भी तरह की बात शेयर नहीं करते हैं, तो समझ जाइए कि आपके रिश्ते में प्यार नहीं हैं और न ही यकीन।
  • अगर आपका पार्टनर आपको नजरअंदाज करता है, आपसे ज्यादा अपने फ्रैंड्स को तवोज्जों देता है तो समझ जाइए कि आप एकतरफा प्यार में हैं।
  • अगर आपका पार्टनर आपसे रिलेशनशिप फ्यूचर के बारे में बात करने से बचता है या बहाना बनाकर बात को टाल देता है, तो इसा सीधा मतलब है कि आप उनसे प्यार करते हैं, लेकिन उनकी तरफ से आपके लिए कोई प्यार नहीं है।


यह भी पढ़ें... Live-In Relationship में रहना सही या गलत? जानें शादी के पहले पार्टनर के साथ रहने के फायदे और नुकसान

Advertisement

Disclaimer: इस आर्टिकल में रिलेशनशिप को लेकर बताई गई बातें अलग-अलग जानकारी के आधार पर हैं।  REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है।

यह भी पढ़ें... Long Ke Nuksaan: लौंग खाने के सिर्फ फायदे ही नहीं नुकसान भी होते हैं, इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए

Advertisement

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 23 August 2023 at 11:18 IST