अपडेटेड 3 December 2025 at 23:55 IST

Lemon Peel Uses: क्या आप भी नींबू के छिलके को देते हैं फेंक? जानिए किन तरीकों से किया जा सकता है इस्तेमाल, आसान हो जाएंगे ये 7 काम

Lemon Peel Uses: नींबू के छिलके को क्या आप भी बेकार समझकर फेंक देते हैं, तो अब से आप इन्हें कई कमों के लिए यूज कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे...

Lemon Peel Reuse
Lemon Peel Reuse | Image: Freepik

Lemon Peel Uses: लोग हमेशा नींबू के रस को इस्तेमाल करने के बाद उसके छिलकों को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन ये छिलके असल में घर के कई बड़े काम आसान बना सकते हैं। नींबू के छिलकों में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और नेचुरल ऑयल मौजूद होता है। 

ये एक शानदार सफाई एजेंट, नेचुरल डियोडोराइजर और चमक वापस लाने वाला घरेलू उपाय होता है। अगर आप भी इन छिलकों को फालतू समझकर फेंक देते हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से कामों को ये छिलके आसान बना सकता है।

नेचुरल ऑल-पर्पस क्लीनर

नींबू के छिलकों को एक जार में भर दें। जार में सफेद सिरका डालकर दो हफ्ते तक बंद करके रख दें। फिर से किसी सूती कपड़े से छानकर बराबर मात्रा में पानी मिलाएं और स्प्रे बोतल में भर लें। यह स्प्रे किचन काउंटर, टाइल्स और चिकनाई वाली जगहों को आसानी से साफ कर देता है।

किचन सिंक की गंदगी और बदबू हटाने में मदद

नींबू के छिलके को नमक के साथ मिलाकर सिंक और नलों के आसपास रगड़ें। छिलके का एसिडिक नेचर और नमक की खुरदराहट जिद्दी दागों को हटाकर सिंक को चमकदार बना देती है और ऐसे यूज करने से सिंग और चिकनी जगहों की बदबू भी खत्म हो जाती है।

Advertisement

तांबे के बर्तनों में लौटाए चमक

तांबे या पीतल के बर्तनों पर नींबू के छिलके को नमक या बेकिंग सोडा के साथ रगड़ें। इससे जमी हुई काली परत हट जाती है और बर्तन फिर से नए जैसे चमकने लगते हैं।

कचरा डब्बे की बदबू से पाएं छुटकारा

कुछ सूखे नींबू के छिलकों को डस्टबिन के नीचे रख दें। ये नेचुरल तरीके से बदबू को सोख लेता है।  रूप से दुर्गंध को सोख लेते हैं और हल्की साइट्रस महक छोड़ते हैं, जिससे डस्टबिन की बदबू खत्म हो जाती है।

Advertisement

कटिंग बोर्ड की बदबू को हटाए

लकड़ी के कटिंग बोर्ड पर नमक छिड़कने के बाद उसमें नींबू का छिलका रगड़ें। इसमें मौजूद सिट्रिक एसिड बैक्टीरिया को खत्म करता है और लहसुन-प्याज जैसी तेज गंध को मिनटों में दूर कर देता है।

यह भी पढ़ें: Chicken Soup Recipe: शरीर को गर्मी पहुंचाएगा चिकन सूप, सबसे आसान तरीका

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 3 December 2025 at 23:55 IST