अपडेटेड 28 July 2025 at 19:22 IST
Leather Cleaning Tips: लेदर हैंड बैग हो गया पुराना? 5 रुपये खर्च कर अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, हो जाएगा चमाचम
Leather Cleaning Tips: अगर आपका फेवरेट लेदर हैंडबैग पुराना और भद्दा दिखने लगा है, तो घबराने की कोई बात नहीं है। महंगे केमिकल्स या क्लीनिंग सर्विस पर पैसा खर्च करने की बजाय आप सिर्फ 5 रुपये में ही अपने हैंडबैग को नया जैसी चमक दे सकते हैं। हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Leather Cleaning Tips: अगर आपका फेवरेट लेदर हैंडबैग पुराना और भद्दा दिखने लगा है, तो घबराने की कोई बात नहीं है। महंगे केमिकल्स या क्लीनिंग सर्विस पर पैसा खर्च करने की बजाय आप सिर्फ 5 रुपये में ही अपने हैंडबैग को नया जैसी चमक दे सकते हैं। आइए आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिनकी मदद से आपका लेदर बैग फिर से नया जैसा दिखने लगेगा।
कच्चा दूध
लेदर बैग की चमक लौटाने के लिए एक कॉटन बॉल में कच्चा दूध लें। फिर उसे इस्तेमाल करके बैग को हल्के हाथों से साफ करें। दूध में मौजूद नमी और चिकनाई बैग को तुरंत चमकदार बना देगी। इसके बाद बैग को सूखे कपड़े से पोछ लें।
नींबू और बेकिंग सोडा
अगर आपके लेदर बैग पर दाग-धब्बे या फिर किसी भी प्रकार की बदबू आ रही है, तो नींबू के रस में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने बैग पर हल्के हाथों से लगाकर रगड़ें। फिर इसे साफ कपड़े से पोंछ दें। इससे गंदगी हट जाती है और बैग की सतह को बिना नुकसान पहुंचे हुए साफ भी हो जाता है।
वैसलीन जैली
वैसलीन जैली को चुटकी में लेकर अपने बैग पर हल्के हाथों से मलें। वैसलीन लेदर में नमी बनाए रखती है और सतह को सूखा नहीं होने देती है। इसे खासतौर पर उन बैग्स के लिए उपयोग करें जो बहुत पुराने हो चुके हैं।
Advertisement
पुराने टूथब्रश से सफाई
बैग के कोनों और सीम वाली जगहों की सफाई के लिए पुराना टूथब्रश काफी काम आता है। थोड़ा सा साबुन पानी में मिलाकर ब्रश को डिप करें और उन जगहों पर हल्के हाथों से साफ कर लें। इससे गंदगी और धूल अच्छे से निकल जाती है।
पुरानी टी-शर्ट से पॉलिश
आप अपने बैग को साफ करने के लिए पुरानी कॉटन टी-शर्ट को काटकर सफाई और पॉलिश के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ये बैग की सतह को खरोंच से बचाते हुए अच्छी तरह चमकाने में मदद करती है।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 28 July 2025 at 19:22 IST