अपडेटेड 10 July 2023 at 19:00 IST

Kitchen Hacks: बरसात के दिनों में आखिर क्यों लग जाते हैं दाल-चावल में कीड़े? बचने के जानें आसान उपाय

बरसात के दिनों में एक तरफ बारिश तो दूसरी तरफ खाने-पीने की चीजों में पड़ रहे कीड़े लोगों को काफी ज्यादा परेशान कर देते हैं। ऐसे में आप कुछ टिप्स को अपनाकर आसानी से इससे छुटकारा पा सकते हैं। 

Kitchen Hacks In Monsoon
Kitchen Hacks In Monsoon | Image: self

Kitchen Hacks In Monsoon: मानसून का सीजन थोड़ी राहत जरूर देता है, लेकन अपने साथ कई सारी परेशानियां लेकर आता है। बीमारियों से लेकर घरों में सीलन, बदबू और ह्यूमिडिटी तक का सामना लोगों को करना पड़ता है। वहीं सीलन के चलते किचन में रखी चीजें भी खराब होने लगती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं।

  • मानसून में क्यों खराब हो जाती हैं खाने की चीजें?
  • बारिश में कीड़ों से कैसे बचाएं किचन का सामान?

मानसून में क्यों खराब हो जाती हैं खाने की चीजें?

दरअसल, बरसात के दिनों में लगातार बारिश होती रहती है जिसके चलते हर जगह नमी होने लगती है जो धीरे-धीरे किचन में रखी चीजों को खराब करने लगती है। वहीं इस दौरान धूप भी नहीं निकलती है जिसकी वजह से सामानों में कीड़े लगने लगते हैं। नमकीन और बिस्किट में नमी के चलते वे सील जाते हैं और खाने लायक नहीं बचते हैं। वहीं आटे में लगे घुन लग जाते है जिसके कारण आटा खाया नहीं जा सकता है और दाल-चावल के कीड़े दानों को तोड़कर खराब कर देते हैं। 

बारिश में कीड़ों से कैसे बचाएं किचन का सामान?

  • बारिश के दिनों में होने वाली इस परेशानी से बचने के लिए कुछ टिप्स के साथ-साथ किचन में रखें कुछ मसाले में भी काम आ सकते हैं आइए इनके बारे में जानते हैं।
  • जिस दिन धूप हो, उस दिन घर के सामान को तेज धूप में रखकर संभाला जा सकता है, लेकिन जब कई दिनों तक धूप का नाम-ओ-निशान न हो, तो उनके लिए दूसरे टिप्स आजमाएं। 
  • बारिश में कीड़ों को भगाने के लिए आप दालचीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, दालचीनी का स्ट्रॉन्ग फ्लेवर प्राकृतिक इंसेक्ट किलर होता है, जो फंगस भी दूर करता है। इसे आप आटे, चावल, चायपत्ती, चीनी और दाल में 2-3 दालचीनी की स्टिक्स को दबाकर स्टोर करें।
  • लौंग की सुगंध भी तेज होती है और इसलिए इसे इंफेस्टेशन को दूर रखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप 3-4 लौंग को इकट्ठा करके किसी धागे से बांध लें। और आटे-चावल में दबाकर स्टोर करें।

    यह भी पढ़ें... Dahi Aalu Recipe: व्रत में रहना चाहते हैं एनर्जेटिक, तो सावन के सोमवार को इस तरह बनाएं आलू दही
     

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारी के आधार पर हैं।  REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले संबंधित डॉक्टर और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें... Honey: औषधीय गुणों का खजाना है शहद, घाव से लेकर डायबिटीज तक में आता है काम, जरूर करें सेवन

Advertisement

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 10 July 2023 at 18:52 IST