अपडेटेड 2 May 2025 at 13:08 IST

Kedarnath Yatra 2025: केदारनाथ हेलीकॉप्टर से जाने का कितना है किराया? जानिए टिकट का रेट और बुकिंग का तरीका

Kedarnath Yatra: अगर आप केदारनाथ यात्रा करने के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग करा रहे हैं तो आपको टिकट का किराया और बुकिंग प्रोसेस के बारे में जान लेना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Kedarnath Yatra 2025
केदारनाथ यात्रा 2025 | Image: X

Kedarnath Yatra Helicopter Booking Fare: शुक्रवार यानी 2 मई से केदारनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खुल चुके हैं। सालभर भक्त बाबा के दर्शन करने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में अगर आप भी केदारनाथ यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं और आपको हेलीकॉप्टर के जरिए यहां पहुंचना है तो सबसे पहले आपको यहां तक पहुंचने का हेली टिकट बुकिंग किराया और टिकट बुकिंग कराने का प्रोसेस जान लेना चाहिए।

आइए जानते हैं कि केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की टिकट का किराया कितना होगा और इसकी टिकट बुक कराने के लिए किस-किस प्रोसेस से गुजरकर जाना होगा।

केदारनाथ तक हेलीकॉप्टर की टिकट का किराया कितना है? (How much is the helicopter ticket fare to Kedarnath?)

साल 2025 में केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर की टिकट की कीमतों में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में फाटा से केदारनाथ के लिए हेली टिकट का किराया 6,074 रुपये है। जबकि सिरसी से केदारनाथ के लिए आपको 6,072 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके अलावा गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए हेली टिकट की कीमत 8,426 रुपये है।

केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की टिकट कैसे बुक करें? (How to book helicopter tickets for Kedarnath trip?)

  • केदारनाथ यात्रा पर जाने के लिए सबसे पहले उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाएं और चारधाम यात्रा का पंजीकरण करें।
  • इसके बाद IRCTC हेली यात्रा की आधिकारिक वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर जाकर साइन अप करें और अपना नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर और अन्य जानकारी भरकर एक अकाउंट क्रिएट करें।
  • इसके बाद अपने क्रिएटेड अकाउंट से IRCTC हेली यात्रा की वेबसाइट पर लॉग इन करें
  • अब अपनी यात्रा की तारीख, हेलीपैड और हवाई कंपनी चुनें।
  • अगर आप अकेले या समूह में यात्रा कर रहे हैं, तो अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या ग्रुप आईडी दर्ज करें।
  • इसके बाद साथ जा रहे सभी अन्य यात्रियों की सही जानकारी भी भरें
  • टिकट की भुगतान राशि के लिए ऑनलाइन माध्यम का चयन करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • बुकिंग के बाद अपना टिकट डाउनलोड करें और इसे प्रिंट करा लें।  

इन बातों का रखें ध्यान

Advertisement
  • टिकट बुक कराते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि हर यूजर/बुकर आईडी से अधिकतम 2 हेलीकॉप्टर टिकट बुक किए जा सकते हैं, और प्रति टिकट में अधिकतम 6 यात्री हो सकते हैं।
  • अगर 12 से अधिक यात्री हैं तो आपको इसके लिए अलग-अलग यूजर आईडी बनानी होगी।
  • केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग केवल IRCTC हेली यात्रा वेबसाइट पर ही की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: Kedarnath Yatra 2025: हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जान लें ये जरूरी बातें

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 2 May 2025 at 13:08 IST