अपडेटेड 17 April 2025 at 12:49 IST

Kedarnath Dham Yatra 2025: केदारनाथ यात्रा पर जाने का बना रहे प्लान तो काम आएगी ये रोड ट्रिप गाइड

Kedarnath Dham Yatra By Road: अगर आप भी इस साल केदारनाथ यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये ट्रैवल गाइड आपके बहुत काम आने वाली है।

Follow : Google News Icon  
kedarnath
केदारनाथ यात्रा 2025 | Image: Shutterstock

Kedarnath Yatra Itinerary: हिंदू धर्म में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2025) का काफी महत्व है। हर साल बाबा भोलेनाथ के श्रद्धालु इस यात्रा के शुरू होने का इंतजार बेसब्री से करते हैं। बाबा भोलेनाथ के भक्तों के लिए यह लोकप्रिय तीर्थ यात्रा में से एक है। चारधाम यात्रा में उत्तराखंड राज्य के चार धाम शामिल हैं। जिनमें यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ सम्मिलित हैं।

इन सभी धामों में केदारनाथ धाम   (Kedarnath Dham Yatra 2025) का सबसे ज्यादा महत्व माना जाता है। हिंदू धर्म के लोग केदारनाथ धाम की यात्रा पर जिंदगी में एक बार जरूर जाने की इच्छा जाहिर करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस साल केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकलने का प्लान बना रहे हैं लेकिन आपके पास इस यात्रा की कोई आइटरी नहीं है तो चलिए हम यहां आपको केदारनाथ धाम यात्रा की रोड ट्रिप के बारे में बताते हैं। यहां आप जानेंगे कि सड़कों से होते हुए आप बाबा केदार के दरबार तक कैसे पहुंच सकते हैं।

कब से शुरू होगी चारधाम यात्रा 2025 (When will the Chardham Yatra start in 2025)

इस साल चार धाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से होने वाली है। यानी कि इस साल यमुनोत्री और गंगोत्री के पट 30 अप्रैल को खुलेंगे, जबकि केदारनाथ के कपाट 2 मई और बद्रीनाथ के कपाट 4 मई से भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगेष। ऐसे में अगर आप इस साल केदारनाथ धाम यात्रा बाय रोड करना चाहते हैं तो आपको जान लेना चाहिए कि आप किन शहरों से होते हुए केदारनाथ धाम पहुंचेंगे।

सबसे पहले पहुंचे ऋषिकेश, हरिद्वार या देहरादून

अगर आप दिल्ली या किसी अन्य शहर या राज्य से हैं तो आपको सबसे पहले बस या टैक्सी, ट्रेन लेकर ऋषिकेश, हरिद्वार या देहरादून पहुंचना है। आप चाहे तो आप यहां एक रात रुककर अगले दिन केदारनाथ धाम के लिए कूच कर सकते हैं। दिल्ली से आप महज 4-5 घंटे के भीतर बस से ऋषिकेश या हरिद्वार पहुंच सकते हैं।

Advertisement

गौरीकुंड के लिए बस या टैक्सी

ऋषिकेश, हरिद्वार या देहरादून पहुंचने के बाद आपको गौरीकुंड पहुंचना है। इसके लिए आप ऋषिकेश, हरिद्वार या देहरादून से बस या टैक्सी कर सकते हैं। आप चाहे तो दोस्तों के साथ बाइक ट्रिप भी कर सकते हैं लेकिन गौरीकुंड के बाद आप बाइक, टैक्सी या कार आदि को आगे नहीं ले जा सकते हैं।

17 किमी का ट्रैक

चार धामों में सबसे लम्बा और कठिक ट्रैक केदारनाथ धाम का माना जाता है। गौरीकुंड पहुंचने के बाद आपको यहां पैदल यात्रा शुरू करनी होगी। इस ट्रैक की लम्बाई लगभग 17 किलोमीटर है। अगर आप पैदल नहीं चल सकते हैं तो आप गौरीकुंड से पालकी या घोड़े की सवारी करते हुए केदारनाथ धाम पहुंच सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Sweating And Weight Loss: क्या पसीना आने से वजन घटता है? जानिए सच

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 17 April 2025 at 12:49 IST