Published 06:44 IST, October 20th 2024
Karwa Chauth Shayari 2024: तेरे नाम को अपने होंठो पर सजाया है...! इन 10 शायरी से करें करवा चौथ विश
Karwa Chauth Shayari 2024 in Hindi: करवा चौथ को कैसे विश करें? इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपनों को कौन-सी शायरी सुना सकते हैं...
Karwa Chauth Shayari 2024 in Hindi: आज यानि 20 अक्टूबर को करवा चौथ का त्यौहार मनाया जा रहा है। ऐसे में यदि आप अपनी वाइफ को अलग तरीके से विश करना चाहते हैं तो आप करवा चौथ पर यहां लिखी गई शायरियां सुना सकते हैं। बता दें कि शायरियां न केवल आपके दिन को स्पेशल बनाएंगी बल्कि ये आपका मूड भी अच्छा कर देंगी। ऐसे में इन शायरियों के बारे में पता होना जरूरी है।
आज का हमारा लेख इन्हीं शायरियों पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप चांद पर कौन सी शायरियां अपने पार्टनर को सुना सकते हैं। पढ़ते हैं आगे..
करवा चौथ पर शायरी
सजने-संवरने का दिन आया है
प्यार का पैगाम लाया है
कुछ कहने, तो कुछ बताने आया है
इस दिन के साथ दो प्यार करने वालों के दिल का हाल जानने आया है
करवा चौथ पर दोनों रहें साथ
इसलिए ये खास दिन हमारे जीवन में ढेर सारी खुशियां भर के लाया है
Happy Karwa Chauth 2024
जब तक न देखे आपका चेहरा
नहीं पूरा होगा करवा चौथ का त्योहार
आपके बिना कुछ नहीं है हमारा जीवन
जल्दी आएं और करें हमारा व्रत सफल
करवा चौथ को मनाएंगे सबसे स्पेशल
Karwa Chauth 2024
मेहंदी लगी है हाथों पर, माथे पर सजाया है पिया के नाम का सिंदूर
हाथों में पहनी हैं प्यार की चूड़ियां
लाल जोड़े ने भी निखारा है नूर
सात जन्मों तक रहेंगे साथ
यही वादा निभाएंगे हमेशा एक साथ
हर साल मनाएंगे करवा चौथ का त्योहार खास
Happy Karwa Chauth 2024
चांद सितारों से जग जगमगाया है
करवा चौथ का ये खास दिन आया है
आज तो है बस मुझे अपने पिया का इंतजार
जल्दी से आ जाओ
अब तो चांद भी आने वाला है
Happy Karwa Chauth 2024
सजना का इंतजार, चांद का दीदार
प्यार की मिठास और दिल का सुंदर अहसास
करवा चौथ का दिन हम दोनों के लिए रहे खा
सदा बनी रहे ये मोहब्त हम दोनों रहे साथ
करवा चौथ 2024
व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ
हो लंबी उम्र तुम्हारी
हर जन्म में मिले तुम्हारा ही साथ !
Happy Karwa Chauth!
ना चांद चाहिए ना ही फलक
मुझे बस देखनी है तेरी झलक
आसमान भी कर रहा है आपका इंतजार
तभी आसमान से बाहर निकलेगा ये चांद
सितारे भी चमक नजर आएगी सबसे अलग
हर फूल से आएगी अलग महक
करवा चौथ का व्रत होगा पूरा
जब सजकर निकलेंगी आप
Happy Karwa Chauth!
तुम्हारे लिए मैंने रखा है व्रत
तुम्हारे साथ जीवनभर रहना है संग
हर शाम को बनाना है करवा चौथ की तरह स्पेशल
तुम्हारे साथ मेरे जीवन की हर पल को करना है शेयर
थामा है आपका हाथ, तभी रहन है जीवनभर साथ
प्यार से मनाएंगे करवा चौथ का त्योहार
Happy Karwa Chauth 2024
करवा चौथ की रात है बेहद खास
तुम्हारे साथ मेरे जीवन की सबसे रोमांटिक रात
तुम्हारे प्यार में खोना है तुम्हारे साथ
प्यार के साथ बना रहे हमारा ये साथ
किया है वादा रहेंगे हमेशा साथ
हैप्पी करवा चौथ 2024
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Updated 06:46 IST, October 20th 2024