अपडेटेड 14 August 2024 at 19:18 IST
15th August Speech/Bhashan: स्वतंत्रता दिवस पर भाषण की शुरुआत कैसे करें? यहां से लें Ideas
15 August Speech in Hindi: स्वतंत्रता दिवस 78वें पर यदि आप भाषण सुनाना चाहते हैं तो यहां दिए गए टिप्स आपके काम आ सकते हैं। जानें इनके बारे में...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

15 August Speech in Hindi: 15 अगस्त के खास मौका पर बच्चे अक्सर अपने स्कूल में भाषण देते हैं वही वह सबसे अलग भाषण देने के लिए कई ऐसे पॉइंट्स निकलते हैं जो प्रेरणादायक हो यदि आप भी अपने बच्चों का भाषण के अधिकार और रक्षा बनाना चाहते हैं तो ऐसे में यहां दिए गए कुछ तरीके आपके काम आ सकते हैं।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि 15 अगस्त के खास मौके पर आप अपने बच्चों के लिए कैसे भाषण (Speech on independence day) तैयार कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
बच्चों को अपने भाषण की शुरुआत (How to start a speech on 15th August?)
आप अपने भाषण की शुरुआत शिक्षक प्रिंसिपल या मुख्य अतिथि बोलकर कर सकते हैं। वहीं आगे आप बोलें कि मेरे प्यारे दोस्तों आप सभी को सुप्रभात। मैं आज आपको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे रहा हूं और अपने भाषण को आगे बढ़ा रहा हूं। आज हम अंग्रेजों से देश की आजादी के 78 वर्ष पूरे होने की खुशी में इकट्ठा हुए हैं।
अपने भाषण की शुरुआत अपने शहीदों को याद करते हुए कर सकते हैं। आप कह सकते हैं कि इतिहास के सबसे बड़ा ऐतिहासिक दिन यानी 15 अगस्त के दिन न केवल हमारे शहीदों के बलिदान को याद किया जाता है बल्कि स्वतंत्रता प्रेमियों के अथक प्रयास की सराहना भी की जाती है। हमारा देश न केवल विज्ञान के क्षेत्र में आगे है बल्कि कृषि, चिकित्सा, कला, वास्तुकला आदि क्षेत्रों में भी ऊंचाईयां छू रहा है। ऐसे में लगातार प्रगति हमारे देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रही है।
Advertisement
इससे आगे आप भाषण में कुछ नारे भी जोड़ सकते हैं. जैसे - ‘आजादी का कोई अर्थ नहीं, अगर इसमें गलतियां करने की आजादी शामिल न हो’ - महात्मा गांधी का नारा। ‘जिंदगी तो अपने दम पर जी जाती है, दूसरों के कंधों पर तो जनाजे उठाये जाते हैं’ - शहीद भगत सिंह का नारा। ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा’ - बाल गंगाधर तिलक का नारा। आदि बोल सकते हैं।
Advertisement
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 14 August 2024 at 19:13 IST