अपडेटेड 5 November 2025 at 12:43 IST

Tulsi Plant Care Tips: सर्दियों में तुलसी को कैसे रखें हरा-भरा? जरूर करें ये काम; नहीं मुरझाएगा पौधा

Tulsi Plant Care Tips: क्या सर्दियों में आपकी भी तुलसी सूख जाती है? तो आइए हम आपको अपने इस लेख में कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे। जिससे आपकी तुलसी हरी-भरी रहेगी।

Tulsi Plant Care Tips
Tulsi Plant Care Tips | Image: Freepik

Tulsi Plant Care Tips: हिंदू धर्म में तुलसी को बेहद पवित्र और शुभ माना जाता है। हर व्यक्ति के घर में तुलसी लगी होती है, लेकिन जैसे ही सर्दियां शुरु होती है, इसकी देखभाल एक चुनौती बन जाती है। ठंडी हवाएं, पाला और कम धूप के कारण अक्सर तुलसी का पौधा सूखने लगता है या उसकी पत्तियां पीली पड़ जाती हैं।
अगर आप भी अपनी प्यारी तुलसी को कड़ाके की ठंड में भी हरा-भरा और स्वस्थ देखना चाहते हैं, तो आइए आपको इस लेख में विस्तार से कुछ ऐसे असरदार टिप्स के बारे में बताएंगे। जिससे तुलसी नहीं मुरझाएगी।

सर्दियों में तुलसी का स्थान बदलें

पौधे को खुली बालकनी या आंगन से हटाकर ऐसी जगह रखें जहां उसे सुबह की हल्की धूप कम से कम 4 से 6 घंटे मिल सके, लेकिन ठंडी हवा या रात की ओस सीधे न लगे। अगर बहुत ज्यादा ठंड है या पाला पड़ रहा है, तो रात के समय तुलसी को सूती कपड़े से ढक दें। आप इसे किसी शेड या खिड़की के अंदर भी रख सकते हैं।

सर्दियों में मिट्टी की देखभाल है जरूरी

सर्दियों में मिट्टी में पोषण कम हो जाता है। जिससे कारण पौधे सुखे लग जाते हैं। इसलिए पौधे को लगाने से पहले मिट्टी की ऊपरी परत को धीरे से ढीला करें। जिससे मिट्टी और जड़ों में हवा और धूप जाए। इससे पौधे अपने आप हरे-भरे हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें - Dev Deepawali Katha 2025: काशी में ही क्यों मनाई जाती है देव दिवाली? जानें क्या है मान्यता 

Advertisement

पौधे की करें छटाई 

सर्दियों में तुलसी को हरा-भरा रखने के लिए तुलसी की कलियों की छंटाई करना जरूरी है। जब पौधे में कलियां निकल जाती है तो इससे पौधे का ग्रोख रुक जाता है और इससे पेड़ मुरझा जाता है।

तुलसी के पौधे में हल्दी डालें

हल्दी एंटी-ऑक्सिडेंट्स का काम करते हैं और तुलसी में सर्दियों में हल्दी डाला जाए तो इससे कीड़े नहीं लगते हैं और तुलसी पौधा खराब होने से बचता है। साथ ही ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी में हल्दी डालने से गुरुदोष से छुटकारा मिलता है। 

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 5 November 2025 at 12:43 IST