अपडेटेड 3 September 2025 at 21:26 IST
How To Sharp Scissor Edge: पुरानी कैंची की धार हो गई खराब, फ्री में इन घरेलू नुस्खे से करें तेज
How To Sharp Scissor Edge: घर पर पड़ी पुरानी कैंची की धार अगर खराब हो गई है, तो इन फ्री के घरेलू नुस्खों से इसे तेज कर सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

How To Sharp Scissor Edge: हर घर में कैंची की जरूरत किसी न किसी चीज को काटने के लिए पड़ती है। फिर चाहे वो सब्जियां या फिर कोई और चीज हो। तेज कैंची के बिना काम पूरा होना मुश्किल हो जाता है। लेकिन समय के साथ कैंची की धार कुंद हो जाती है, तो काम बिगड़ने लगता है। अगर आपकी भी कैंची अब पहले जैसी तेज नहीं रही है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। बिना पैसे खर्च किए ही घर पर आसानी से कैंची की धार को तेज कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ आसान और असरदार घरेलू नुस्खे...
एल्युमिनियम फॉयल से कैंची तेज करें
कैंची की धार को तेज करने का घरेलू और सबसे आसान तरीका है एल्युमिनियम फॉयल है। इसके लिए फॉयल को कई परतों में मोड़ लें और कैंची से बार-बार काटें। कुछ ही बार काटने पर धार पहले जैसी चमकदार और तेज हो जाएगी।
सैंडपेपर का इस्तेमाल
सैंडपेपर से कैंची को धारदार बनाने का सबसे अच्छा ऑप्शन है। बस सैंडपेपर को मोड़ लें और कैंची से उसे काटें। पेपर की रगड़ से कैंची की धार तुरंत तेज हो जाती है।
नमक वाले पानी से घिसें
कैंची को नमक वाले गुनगुने पानी में कुछ देर डुबोकर रख दें, फिर उसे किसी पुराने कपड़े पर बार-बार चलाने से भी धार वापस आ सकती है। यह तरीका जंग हटाने में भी मदद करता है।
Advertisement
कांच की बोतल या ग्लास पर रगड़ना
कांच की बोतल या ग्लास का किनारा भी कैंची तेज करने के लिए बढ़िया टूल है। कैंची को ऐसे चलाएं जैसे बोतल को काट रहे हों। कुछ ही बार करने पर धार वापस आ जाती है।
पेंसिल से धार तेज करना
साधारण लकड़ी की पेंसिल की नोक को कैंची से बार-बार काटने पर भी धार पैनी हो जाती है। लकड़ी और ग्रेफाइट दोनों मिलकर कैंची की धार को तेज कर देते हैं।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 3 September 2025 at 21:26 IST