अपडेटेड 24 August 2021 at 06:34 IST

कैसे बनाएं अपना पासपोर्ट? क्या-क्या डॉक्यूमेंट होता है अनिवार्य, पढ़ें पूरी डिटेल

क्या आपको बाहरी देशों में यात्रा करना पसंद है, लेकिन क्या आप ये जानते है की विदेशों में यात्रा करने के लिए सबसे ज्यादा क्या जरुरी है।

pc : passport
pc : passport | Image: self

अगर आप विदेश जाने का प्लान कर रहे हैं तो पासपोर्ट (Passport) एक महत्वपूर्ण और अनिवार्य डॉक्यूमेंट है। पासपोर्ट बनवाने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स (MEA) ने देश भर में पासपोर्ट सेवा क्रेंद खोल रखे हैं जहां जाकर आप पासपोर्ट बनवा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि पासपोर्ट के लिए आवेदन करने से पहले किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।

नए पासपोर्ट के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स 

  • किसी भी सरकारी बैंक बैंक खाते की फोटो पासबुक
  • एक मतदाता पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • बिजली का बिल
  • रेंट एग्रीमेंट 
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • लैंडलाइन या पोस्टपेड मोबाइल बिल
  • गैस कनेक्शन का सबूत
  • गॉर्डियन का पासपोर्ट 
  • लेटरहेड (प्रमाण पत्र)।
  • इनकम टैक्स असेसमेंट ऑडर  
  • विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र

नाबालिगों के नए पासपोर्ट के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स 

  • माता-पिता का पासपोर्ट 
  • माता-पिता के नाम पर प्रमाण पत्र 
  • बैंक खाते की फोटो पासबुक
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड या ई-आधार
  • पैन कार्ड
  • स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र 

ऑनलाइन फॉर्म जमा करके पासपोर्ट के लिए अप्लाई करें

  • ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के आपको पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। 
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर लॉग इन करें।
  • अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट या पासपोर्ट रीइश्यू लिंक पर क्लिक करें।
  • फॉर्म में आवश्यक विवरण भरें और सबमिट करें
  • पासपोर्ट के नए या फिर से जारी करने के लिए फॉर्म जमा करने के बाद, पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) में अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए "पे एंड शेड्यूल अप्‍वाइंटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
  • पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) स्थान खोजें और अपना पीएसके चुनें
  • अप्‍वाइंटमेंट बुक करने के बाद, आप क्रेडिट/डेबिट कार्ड या एसबीआई बैंक चालान के माध्यम से ऑनलाइन पे कर सकते हैं।
  • यूजर आवेदन रसीद का प्रिंट जरूर लें। 
  • पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) पर जाएं जहां अप्‍वाइंटमेंट बुक किया गया है, वहां डाक्यूमेंट्स के साथ दूसरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं जिसमे जन्म तिथि का प्रमाण, एक तस्वीर के साथ पहचान प्रमाण, निवास का प्रमाण और राष्ट्रीयता का प्रमाण उसको भरें 
  • जिसके बाद आपकी पुलिस वेरिफिकेशन की जाएगी और 10 से 15 दिन में आपका पासपोर्ट घर पर स्‍पीड पोस्‍ट के जरिये आ जाएगा 

इसे भी पढ़ें : अल्पसंख्यक आयोग ने चूड़ी विक्रेता की पिटाई मामले में प्रशासन से तलब की रिपोर्ट

Advertisement

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 24 August 2021 at 06:22 IST