अपडेटेड 11 June 2025 at 18:43 IST
Chole Bhature Recipe: कम ही लोग ऐसे होंगे जिन्हें छोले भटूरे न पसंद हो। उत्तर भारत में तो खासतौर पर आपको हर घर में छोले भटूरे के दीवाने मिल जाएंगे। कुछ लोगों तो नाश्ते में ही इस डिश का स्वाद लेते हैं। छोले भटूरे लवर्स के लिए तो यह सिर्फ एक डिश नहीं, एक इमोशन है- जहां फूले-फूले भटूरे और तीखे, खुशबूदार छोले मिलकर हर एक बाइट में जादू बुनते हैं। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली तक इस डिश के लिए अपना प्यार जाहिर कर चुके हैं।
अब छोले भटूरे खाने तो सबको पसंद होते हैं, लेकिन इसका बाजार जैसा स्वाद घर में मिलना आसान नहीं है। अगर आप भी मार्केट जैसे छोले भटूरे घर में बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे इसकी कुछ टॉप रेसिपी। यूट्यूब पर इन रेसिपी को मिलियन्स में व्यूज मिले हैं।
bharatzkitchen की छोले भटूरे की रेसिपी को यूट्यूबर पर 52 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं। वीडियो में कम समय में बाजार जैसे छोले भटूरे बनाने की रेसिपी बताई गई है। बिना टी बैग और पोटली डाले छोले बनाने का रेस्टोरेंट वाला सीक्रेट भी शेयर किया गया। आप भी देखें छोले भटूरे की यह पूरी रेसिपी...
कई लोगों के दिल्ली वाले छोले भटूरे फेवरेट होते हैं। कई बार ऐसा होता है कि घर पर भटूरे बनाते हुए वे फूलते नहीं हैं और सॉफ्ट भी नहीं बनते। यूट्यूबर पर CookingShooking ने अपनी रेसिपी में सॉफ्ट और फूले हुए भटूरे बनाने का आसान तरीका बताया है। साथ ही रेसिपी में दिल्ली वाले चटपटे छोले बनाने का भी प्रोसेस शेयर किया गया है। इस छोले भटूरे की रेसिपी को यूट्यूब पर 43 मिलियन व्यूज मिले हैं।
छोले भटूरे की एक रेसिपी Sonia Barton के यूट्यूब चैनल से भी शेयर की गई, जिसे 30 मिलियन व्यूज मिले हैं। इस रेसिपी में अमृतसरी पिंडी छोले बनाने का तरीका बताया गया है। रेसिपी में छोले उबालते समय खड़े मसाले डाले गए। साथ ही स्पेशल छोले मसाला भी तैयार किया गया। आप भी देखें इस रेसिपी का पूरा वीडियो...
NishaMadhulika के यूट्यूबर चैनल पर भी घर बैठे छोले भटूरे बनाने की आसान रेसिपी शेयर की गई। इस रेसिपी को 25 मिलियन व्यूज मिले हैं। इस रेसिपी में भी सॉफ्ट और फूले भटूरे बनाने के कुछ सीक्रेट शेयर किए गए हैं। यहां देखें पूरी रेसिपी...
आप भी ट्राई करें छोले भटूरे की यह रेसिपी और घर बैठे बाजार जैसे छोले भटूरे का आनंद लें।
पब्लिश्ड 11 June 2025 at 18:42 IST