अपडेटेड 7 December 2025 at 19:31 IST

ठंड में पत्थर जैसे गुड़ को कैसे करें स्टोर? जानें उसे मुलायम रखने के आसान घरेलू उपाय

How To Keep Jaggery Soft: सर्दियों के मौसम में घर में रखा गुड़ काफी कड़क हो जाता है। तो आइए आपको बताते हैं इसे मुलायम रखने के आसान घरेलू उपाय।

How To Keep Jaggery Soft
How To Keep Jaggery Soft | Image: freepik

How To Keep Jaggery Soft : सर्दी का मौसम आते ही रसोई में गुड़ की खुशबू और उसका मीठा स्वाद दोनों ही कमाल के लगने लगते हैं। फिर चाहे चाय, लड्डू, गजक या मीठी चीजों में गुड़ का इस्तेमाल स्वाद बढ़ाने के साथ शरीर को गरमाहट भी देता है। लेकिन ठंड की सूखी हवा में गुड़ अक्सर कठोर, पत्थर जैसा बन जाता है। इससे उसे तोड़ना या पिघलाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ आसान तरीके लेकर आए हैं, जिनसे गुड़ पूरे सीजन तक मुलायम बना रहेगा।

एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें

गुड़ को हमेशा एयरटाइट कंटेनर में रखना चाहिए। इससे बाहरी हवा अंदर नहीं जाती और गुड़ की नमी बरकरार रहती है। कांच या स्टील के कंटेनर इसके लिए सबसे बेहतर माने जाते हैं। गुड़ को खुला छोड़ने से बचें, क्योंकि थोड़ी देर में ही वह सूखकर कठोर हो सकता है।

मिट्टी के बर्तन में करें स्टोर

गुड़ को मिट्टी के बर्तन में रखने से गुड़ लंबे समय तक मुलायम रहता है। मिट्टी मूल रूप से नमी को बनाकर रखती है। बर्तन में गुड़ रखने से पहले एक साफ सूखा कपड़ा बिछा दें, ताकि गुड़ बर्तन से चिपके नहीं फिर इसमें गुड़ को स्टोर करें।

ब्रेड का टुकड़ा

कंटेनर में एक ताजा ब्रेड का टुकड़ा रखने से भी गुड़ नरम बना रहता है। ये सबसे आसान तरीका माना जाता है। ब्रेड हल्की नमी छोड़ता है, जिससे गुड़ नहीं सूखता है। ब्रेड सूखने लगे तो उसे बदल देना चाहिए।

Advertisement

केले के छिलके

केले के छिलके का छोटा सा टुकड़ा गुड़ के कंटेनर में 12 से 24 घंटे के लिए रख देने से भी गुड़ मुलायम होने लगता है। इसके बाद केले के छिलके को बाहर निकाल देना चाहिए।

ठंडी जगहों से बचाकर रखें

गुड़ को फ्रिज, ठंडी दीवारों, खिड़कियों या टाइलों के पास न रखें। ठंडी जगह उसे और सख्त बना देती हैं। इसे किचन की थोड़ी गर्म जगह पर स्टोर करना बेहतर है।

Advertisement

माइक्रोवेव का करें इस्तेमाल

अगर आपको तुरंत गुड़ चाहिए, तो उसे माइक्रोवेव में 5–10 सेकंड गर्म करें। इससे वह झटपट नरम हो जाता है। ध्यान रहे कि उसे ज्यादा देर न गर्म करें, वरना गुड़ पिघल सकता है।

यह भी पढ़ें: Matar Kachori Recipe: घर पर बनाएं बाजार जैसी कुरकुरी और चटपटी मटर कचौरी

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 7 December 2025 at 19:31 IST