अपडेटेड 20 July 2025 at 11:21 IST
अगर आप भी जूं और लीख से परेशान हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए, घर पर बने इस लेप से मिनटों में मिल जाएगी राहत
Lice : लहसुन में मौजूद सल्फर कंपाउंड और नींबू का एसिडिक नेचर जब मिलकर एक साथ आते हैं तो वो सिर में छिपे जुओं के लिए काल बन जाता है। नींबू और लहसुन का पेस्ट सिर में छुपे जुओं को ही नहीं बल्कि उनके अंडों को भी खत्म कर देता है। इस उपाय को अगर आप नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं तो आपको जुओं से छुटकारा मिल सकता है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Hair Lice Remedy: सिर में जुएं होना एक आम समस्या है, खासकर बच्चों में, लेकिन कई बार उनके संपर्क में आने या स्कैल्प की साफ-सफाई में लापरवाही के चलते बड़े भी इसकी चपेट में आ जाते हैं। जुएं केवल शर्मिंदगी की वजह नहीं बनतीं, बल्कि इससे सिर में लगातार खुजली और जलन की समस्या भी होने लगती है। अगर आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं, तो आपके लिए एक असरदार घरेलू नुस्खा बेहद काम आ सकता है।
मिनटों में राहत देने वाला घरेलू नुस्खा
एक्सपर्ट्स के अनुसार, केवल दो किचन में मौजूद चीजों लहसुन और नींबू से तैयार यह नुस्खा जुओं से छुटकारा दिला सकता है। इसकी खास बात यह है कि यह न सिर्फ जुओं को मारता है, बल्कि उनके अंडों (लीख) को भी नष्ट कर देता है।
उपाय कैसे करें?
- 5-7 लहसुन की कलियों को अच्छी तरह कूटें।
- उसमें 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
- इस मिश्रण को ब्रश या उंगलियों की मदद से स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं।
- अब इसे 30 मिनट तक छोड़ दें।
- इसके बाद, बारीक दांतों वाली जूं निकालने वाली कंघी (Lice Comb) से बालों को अच्छी तरह कॉम्ब करें।
- अंत में बालों को माइल्ड या हर्बल शैम्पू से धो लें।
कितना असरदार है यह उपाय?
एक्सपर्ट का दावा है कि लहसुन में मौजूद सल्फर कंपाउंड और नींबू का एसिडिक नेचर मिलकर जुओं को खत्म करने में बेहद प्रभावी होता है। यदि यह उपाय हफ्ते में दो से तीन बार नियमित रूप से किया जाए, तो जुएं और उनके अंडों से पूरी तरह छुटकारा पाया जा सकता है।
कुछ जरूरी सावधानियां
अगर आपकी त्वचा संवेदनशील (Sensitive) है, तो यह पेस्ट लगाने से पहले इसे हाथ पर टेस्ट करना न भूलें। अगर जलन या खुजली महसूस हो, तो इस नुस्खे का इस्तेमाल न करें। किसी भी तरह की एलर्जी की स्थिति में डॉक्टर से सलाह लेना बेहतर होगा। जुओं से परेशान हैं तो रासायनिक ट्रीटमेंट से पहले यह प्राकृतिक तरीका आजमाकर देखें। यह न केवल सुरक्षित है, बल्कि कई मामलों में बेहद असरदार भी साबित होता है।
Advertisement
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 20 July 2025 at 11:15 IST