अपडेटेड 20 November 2024 at 12:48 IST

रूखी त्वचा के कारण चेहरा दिख रहा है सफेद? रात को सोने से पहले लगाएं ये

How to cure dry skin on face overnight: मैं अपनी त्वचा से सूखापन कैसे दूर कर सकता हूं? चेहरे का रूखापन कैसे खत्म करें? ड्राई स्किन को नार्मल कैसे करें?

Diwali Pollution Skincare
Skincare in winter | Image: Pexels

How to cure dry skin on face overnight: जैसे-जैसे सर्दी आती हैं वैसे-वैसे लोगों को त्वचा से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बता दें कि सर्दियों के मौसम में अक्सर लोगों की रूखी त्वचा की समस्या हो जाती है। ऐसे में उन्हें इस समस्या को दूर करने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना होता है। लेकिन यदि रात को सोने से पहले अपनी त्वचा पर कुछ चीजों को लगाया जाए तो रूखी त्वचा से राहत मिल सकती है।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि रूखी त्वचा को दूर करने में कौन सी चीजें आपकी काम आ सकती हैं। पढ़ते हैं आगे... 

चेहरे का रूखापन कैसे खत्म करें? 

  • एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आप रात को सोने से पहले अपनी त्वचा पर कर सकते हैं। बता दें कि एलोवेरा जेल अपनी त्वचा में नमी बनाए रख सकता है। इसके अलावा यदि रात भर एलोवेरा जेल को अपनी त्वचा पर लगाए छोड़ दें तो दाग धब्बों से भी राहत मिल सकती है। 
  • यदि आप रात को सोने से पहले बादाम का तेल अपनी त्वचा पर लगाते हैं तो इससे आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज किया जा सकता है। बता दें कि बादाम के तेल के इस्तेमाल से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है जिससे त्वचा की रंगत में भी सुधार आ सकता है। 
  • आप रात को सोने से पहले अपनी त्वचा पर गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें गुलाब जल के अंदर त्वचा को ठीक करने के कई ऐसे गुण मौजूद हैं, जो उपयोगी हैं। वहीं गुलाब जल को यदि सोने से पहले टोनर की तरह लगाया जाए तो इससे कई तरीके से लाभ मिल सकता है। 
  • रात को सोने से पहले यदि त्वचा पर दूध का इस्तेमाल किया जाए तो इससे भी स्किन को मॉइश्चराइज किया जा सकता है। ऐसे में आप रात को दूध की कुछ बूंदें अपनी त्वचा पर लगाएं और उसके बाद हल्के हल्के हाथों से मसाज करें।

ये भी पढ़ें - ये एक मसाला जड़ से खत्म कर सकता है Uric Acid, जानें लेने का तरीका

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 20 November 2024 at 12:48 IST