Published 12:18 IST, October 7th 2024
सुबह खाली पेट रोजाना Honey Lemon Water पीने के हैं कई फायदे, आप भी कर दें पीना शुरू
Honey Lemon Water Benefits: अगर आप हमेशा हेल्दी और फिट रहना चाहते हैं तो आपको रोजाना शहद और नींबू पानी का सेवन करना चाहिए।
Honey Lemon Water Benefits: रोजमर्रा के जिंदगी में हमें दिनभर कई तरह की समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। ये समस्याएं कई बार स्वास्थ्य या शरीर से भी जुड़ी हुई होती हैं। ऐसे में अगर आप सुबह उठकर एक गिलास पानी में एक चम्मच शहर और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर पी लेंगे तो आपकी सेहत के साथ-साथ आपका शरीर और मूड भी दिनभर एक्टिव रहेंगे।
जी हां, नींबू पानी महज एक रिफ्रेशमेंट ड्रिंक ही नहीं बल्कि ये सेहत को दुरुस्त करने वाला एक कारगर नुस्खा भी है। इसलिए आपको सुबह उठते ही रोजाना खाली पेट सबसे पहले पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीना चाहिए। आइए जानते हैं कि अगर आप रोजाना इसे पीते हैं तो इससे आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।
हनी लेमन वाटर के फायदे (Benefits of Honey Lemon Water)
घटेगा वजन
शहद और नींबू को मिक्स करके पीने से आपका वजन तेजी से कम होने लगता है। दरअसल, ये ड्रिंक मेटाबॉलिज्म को मजबूत कर वजन कम करने में मदद करता है।
हाइड्रेशन के लिए फायदेमद
हनी लेमन वाटर के सेवन से आपको लम्बे समय तक भूख नहीं लगती है, साथ ही ये आपको दिनभर हाइड्रेटेड रखने का काम भी करता है। जिससे आप फ्रेश-फ्रेश महसूस करते हैं।
डिटॉक्स ड्रिंक
ये एक तरह का डिटॉक्स ड्रिंक होता है। जो हवा के जरिए शरीर में प्रवेश करने वाले कीटाणु-बैक्टीरिया को भी बेअसर करने का काम करता है।
इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक
अगर आप रोजाना गर्म पानी में शहद और नींबू मिलाकर पिएंगे तो आपकी इम्युनिटी तुरंत मजबूत हो जाएगी। इससे फ्लू, खांसी और सर्दी जैसी आम दिक्कतें आप से दूरी बना लेंगी।
डाइजेस्टिव सिस्टम
पाचन संबंधी या पेट से जुड़ी समस्याएं के लिए नींबू और शहद का पानी वरदान है। इस ड्रिंक को रोजाना सुबह पीने से पाचन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं।
स्किन ग्लो
नियमित रूप से नींबू और शहद का पानी पीने से स्किन में कमाल की चमक आ जाती है। ये कई तरह की स्किन प्रॉबल्म जैसे पिंपल्स या दाग-धब्बों, डलनेस को भी बेअसर करता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Updated 12:18 IST, October 7th 2024