अपडेटेड 30 August 2025 at 00:08 IST
Termite: दीमक से छुटकारा पाने के 5 घरेलू उपाय, सिर्फ 2 रुपये में बचाएं लाखों का फर्नीचर
दीमक से छुटकारा पाने के 5 घरेलू उपाय जो सिर्फ 2 रुपये में लाखों का फर्नीचर बचा सकते हैं। जानें नीम का तेल, नमक, सिरका-नींबू और बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल कैसे करें।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Get Rid of Termites: दीमक की दस्तक किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं होती है। लाखों का फर्नीचर बर्बाद करने वाली दीमक सीधा बजट पर हमला करती हैं। इसलिए दीमक लगते ही समय पर कुछ घरेलू तरीके आजमा सकते हैं ताकि इनसे छुटकारा मिल जाए।
1. नीम का तेल
नीम का तेल दीमक के लिए शक्तिशाली और प्राकृतिक कीटनाशक है। इसकी तेज गंध और कड़वा स्वाद दीमक को पसंद नहीं आता। आप एक स्प्रे बोतल में नीम का तेल और पानी बराबर मात्रा में मिलाकर डालें और दीमक वाली जगह पर छिड़काव करें।
2. नमक का इस्तेमाल
नमक एक प्रभावी और सस्ता उपाय है जो दीमक के शरीर को डिहाइड्रेट करने उन्हें मारने का काम करता है। आप पानी में थोड़ा सा नमक डालकर गाढ़ा घोल बनाएं और प्रभावित जगह पर छिड़काव करें।
3. सिरका और नींबू का मिश्रण
सिरका और नींबू का रस दोनों ही प्राकृतिक एसिड हैं जो दीमक को खत्म करने में कारगर माने जाते हैं। आप स्प्रे बोतल में आधा कप सिरका और एक नींबू का रस डाल दें और दीमक वाली जगह पर छिड़काव करें।
Advertisement
4. बोरेक्स पाउडर
बोरेक्स पाउडर दीमक के लिए स्लो पॉइजन है जो उनके पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाता है और धीरे-धीरे मारता है। आप बोरेक्स पाउडर को पानी में मिलाकर घोल बना लें और स्प्रे बोतल में भरकर लकड़ी के सामान पर स्प्रे करें।
5. सूरज की रोशनी
दीमक नमी और अंधेरे में पनपती है तो सूरज की रोशनी उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं होती। अगर आपका फर्नीचर हल्का है तो उसे धूप में रखें, तेज गर्मी भी दीमक को भगाने में मदद करती है। इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप दीमक से छुटकारा पा सकते हैं और अपने फर्नीचर को बचा सकते हैं। ये उपाय न सिर्फ सस्ते हैं बल्कि घर और परिवार के लिए पूरी तरह से सुरक्षित भी हैं।
Advertisement
ज्यादा दीमक फैलने पर पेशेवर कीट नाशक को बुलाएं
आप मार्केट में दीमक मारने वाली दवा भी छिड़क सकते हैं। बहुत ज्यादा दीमक फैल चुकी है दीवारों पर तो फिर पेशेवर कीट नाशक और कंट्रोलर को बुलाएं क्योंकि दीमक को जड़ से खत्म करना बहुत मिश्कल काम है। ये कुछ दिनों के लिए तो खत्म हो जाते हैं, लेकिन फिर से फैलने शुरू हो जाते हैं।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 30 August 2025 at 00:08 IST