अपडेटेड 25 June 2025 at 20:45 IST
How To Get Rid Of Cockroaches And Ants: घर को साफ-सुथरा रखना कौन नहीं चाहता है? ऐसे में सजावट से लेकर साफ-सफाई का खासतौर से ध्यान रखते हैं। वहीं मौसम के साथ कई तरह के बदलाव होते हैं। मौसम की बात करें तो मॉनसून शुरू हो चुका है और ऐसे में मॉइस्चर के बढ़ने के वजह से छिपे हुए कॉकरोच और चीटियां बाहर निकल आते हैं।
खासकर किचन में कॉकरोच और चीटियां बहुत तंग करते हैं और खाने की चीजों में घूमते हुए नजर आते हैं। बता दें कि इन छिपे हुए कॉकरोच और चीटियों का सफाया घर में मौजूद चीजों से ही कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे घर की किचन में छिपे कॉकरोच और चीटियां छुटकारा पा सकते हैं ताकि मॉनसून सीजन में आप बिना परेशान हुए बारिश का आनंद ले पाए।
जले पर नमक छिड़कने का मतलब तो आप सभी जानते ही होंगे, लेकिन बता दें कि यह नमक कॉकरोच और चीटियों से छुटकारा दिलाने में बेहद मददगार साबित हो सकता है। इसके साथ आप चाहें तो थोड़ी सी लाल मिर्च पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लाल मिर्च और नमक मिलकर आपकी किचन से कॉकरोच और चीटियों को साफ करने में मदद करेंगे। तो वहीं नींबू के रस के साथ नमक मिलाकर भी किचन के कोनों में छिड़क सकते हैं। ऐसा करने से यह जिद्दी कॉकरोच और चीटियां आपकी किचन का रास्ता देखना ही छोड़ देंगे। यह नुस्खा आप पोछा लगाने के बाद आजमा सकते हैं।
काली मिर्च इन जिद्दी कॉकरोच और चीटियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। वहीं तीखी होने के कारण यह इन कॉकरोच और चीटियों को परेशान भी करती है। दीवारों और फर्श के कोनों पर आप काली मिर्च का छिड़काव कर सकते हैं। चाहें तो सीधे इन कॉकरोच और चीटियों के ऊपर भी काली मिर्च डाल सकते हैं। कोशिश करें कि यह नुस्खा आप रात को सोने से पहले आजमाएं। ऐसा करने से इसका असर रात को लंबे समय तक आपको देखने को मिल जाएगा।
घर में पोछा लगाते समय हम केवल पानी का इस्तेमाल नहीं करते हैं बल्कि इसमें कई तरह के किटाणु मारने वाले प्रदार्थ मिलाते हैं। ज्यादातर इसमें फ़िनाइल या डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हैं। वहीं कई फ़िनाइल इन कॉकरोच और चीटियों का सफाया करने में मदद करती है, लेकिन कई केवल कुछ मिनटों के बाद ही असर दिखाना बंद कर देती है। ऐसे में आप पोछा लगाते समय पानी में डेटॉल मिल सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इन कॉकरोच और चीटियों को डेटॉल की तेज खुशबू पसंद नहीं होती है, तो वहीं डेटॉल में मौजूद प्रदार्थ कॉकरोच और चीटियों का सफाया तेजी से करने में मददगार साबित होते हैं। रोजाना आप एक ढक्कन इसे पानी के साथ मिल सकते हैं।
इसी तरह की अन्य टिप्स को जानने के लिए आप रिपब्लिक भारत को पढ़ें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
पब्लिश्ड 25 June 2025 at 20:45 IST