Published 11:01 IST, September 13th 2024
Hindi Diwas Quotes: मन की भाषा, प्रेम की भाषा...! हिंदी दिवस पर भेजें ये 10 संदेश
Hindi Diwas Quotes and wishes in hindi: हिंदी दिवस पर यदि आप अपनों को कुछ संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां दिए गए कोट्स आपके काम आ सकते हैं...
Hindi Diwas Quotes and wishes 2024 in hindi: देश में हर साल 14 सितंबर के दिन हिंदी दिवस मानते हैं। बता दें कि हिंदी भाषा न केवल आसानी से समझी जा सकती है बल्कि यह हमारे देश की राष्ट्र भाषा भी है। ऐसे में यदि आप हिंदी दिवस के खास मौके पर अपनों को कुछ प्यार भरे कोट्स भेजना चाहते हैं तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है यहां पर कुछ कोट्स (Hindi Diwas Messages in Hindi) दिए जा रहे हैं।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप हिंदी दिवस पर कौन से प्यार भरे कोट्स (Hindi Diwas Quotes in Hindi) भेज सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
हिंदी दिवस पर कोट्स (Quotes on Hindi Diwas 2024)
- हिंदी दुनिया की एकमात्र ऐसी भाषा है,
जो अ अनपढ़ से शुरू होकर
ज्ञ ज्ञानी पर समाप्त होती है !
Happy Hindi Diwas 2024 ! - हिन्दुस्तान की है शान हिंदी
हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिंदी
एकता की अनुपम परंपरा है हिंदी
हर दिल का अरमान है हिंदी !
Happy Hindi Diwas 2024 ! - ह्रदय की कोई भाषा नहीं है,
ह्रदय ह्रदय से बात करता है
और हिंदी ह्रदय की भाषा है !
Happy Hindi Diwas 2024 ! - हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा है
और हम इसकी शान है
दिल हमारा एक है
और एक हमारी जान है !
Happy Hindi Diwas 2024 ! - हिंदी में निहित हमारे संस्कार,
सर्वप्रथम आपको और
आपके परिवार वालों को हिंदी में नमस्कार।
हिंदी दिवस की बधाई ! - अपने वतन की सबसे प्यारी भाषा,
हिंदी जगत की सबसे न्यारी भाषा !
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं ! - मन की भाषा, प्रेम की भाषा
हिंदी है भारत जन की भाषा !
हिंदी दिवस की बधाई ! - प्यार मोहब्बत भरा है जिसमें
जिससे जुड़ी हर आशा है
मिश्री से भी मीठी है
वो हमारी हिंदी भाषा है।
हिंदी दिवस की बधाई ! - हम सब का अभिमान है हिंदी,
भारत देश की शान है हिंदी !
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं ! - हिंदी को आगे बढ़ाना है,
उन्नति की राह पर ले जाना है
केवल एक दिन ही नहीं,
हमें नित हिंदी दिवस मनाना है !
हिंदी दिवस की बधाई 2024 !
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Updated 11:01 IST, September 13th 2024