अपडेटेड 19 April 2025 at 15:47 IST

Frequent Urination: बार-बार पेशाब आना कौन-सी बीमारी का संकेत है?

Frequent Urination: जल्दी-जल्दी पेशाब लगने का कारण क्या है? जल्दी-जल्दी पेशाब आना किसका लक्षण है? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

urination
Frequent Urination: बार-बार पेशाब आना कौन-सी बीमारी का संकेत है? | Image: Freepik

Frequent Urination in Hindi: बता दें कि कुछ लोगों को बार-बार पेशाब आने की समस्या हो जाती है। ये लक्षण यदि एक या दो बार नजर आए तो आम बात है। लेकिन यदि बार-बार नजर आ रहे हैं तो ऐसे में व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है। जी हां, बार-बार पेशाब आने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। ऐसे में इन कारणों के बारे में पता होना जरूरी है। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि बार-बार पेशाब आने के पीछे क्या कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…

जल्दी-जल्दी पेशाब लगने का कारण क्या है? 

  • बता दें कि डायबिटीज के रोगियों को बार-बार पेशाब लगने की समस्या हो सकती है। ऐसे में जब डायबिटीज के रोगियों को यह समस्या हो जाए तो तुरंत ब्लड शुगर लेवल की जांच करवाएं। हो सकता है कि आपका ब्लड शुगर लेवल बढ़ा हुआ हो। 
  • जब किसी व्यक्ति को यूटीआई यानी यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की समस्या हो जाती है तब भी बार-बार पेशाब आने की समस्या होती है। ऐसे में व्यक्ति को तुरंत यूटीआई की जांच करवानी चाहिए। 
  • गर्भावस्था के दौरान भी महिलाओं को बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है। बता दें कि जैसे-जैसे समय बढ़ता है वैसे-वैसे भ्रूण का साइज बढ़ता है, जिससे यूरीन के लीक की समस्या हो सकती है। ऐसे में महिलाओं को तुरंत प्रेगनेंसी टेस्ट करवा लेना चाहिए। 
  • जब शरीर में पानी की कमी हो जाती है तब भी बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है। बता दें कि ऐसा होने पर ब्लैडर के भरने का एहसास होता है ऐसे में व्यक्ति को कमजोरी और थकान भी महसूस हो सकती है इसलिए शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए कम से कम 9 से 12 गिलास पानी पिएं। साथ ही उन फलों को जोड़ें, जिनके अंदर भरपूर मात्रा में पानी पाया जाता हैष 
  • जब व्यक्ति अधिक मात्रा में कॉफी का सेवन करता है तो इससे भी बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है। बता दें कि ऐसा तब होता है जब किडनी अधिक मात्रा में सोडियम को छोड़ता है, जिससे पेशाब आने की समस्या हो जाती है। 

ये भी पढ़ें - Cucumber For Skin: गर्मियों में स्किन के लिए वरदान है खीरा

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 19 April 2025 at 15:47 IST