अपडेटेड 18 March 2025 at 18:22 IST
छाती के नीचे और पेट के ऊपर दर्द क्यों होता है? जानें
Lower Chest Pain Above Stomach: पसलियों के नीचे पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द क्यों होता है? जब आपके ऊपरी पेट में दर्द होता है तो इसका क्या मतलब है? जानें...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

छाती के नीचे और पेट के ऊपर दर्द क्यों होता है? जानें | Image:
Pexels
Lower Chest pain Causes in Hindi: जब किसी व्यक्ति को सीने में दर्द होता है तो इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। लोगों को लगता है कि ये दिल की बीमारी या हार्ट अटैक के लक्षण हैं। पर ऐसा नहीं है। कुछ लोगों को सीने के निचले हिस्से में और पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द कई कारणों के चलते हो सकता है। ऐसे में इस समस्या के पीछे जिम्मेदार कारणों के बारे में पता होना जरूरी है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि सीने के निचले हिस्से में और पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द क्यों होता है। पढ़ते हैं आगे...
सीने के निचले हिस्से में और पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द क्यों?
- बता दें कि सीने में दर्द दिल से जुड़ी बीमारियों के कारण हो सकता है। हार्ट अटैक और हार्ट फेलियर के अलावा कई अन्य स्थितियां में ये दर्द हो सकता है। कोरोनरी आर्टरी डिजीज, एंजाइना आदि भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।
- जब किसी व्यक्ति को न केवल हड्डी की समस्या होती है बल्कि मांसपेशियों और तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्याएं होती हैं तब भी सीने के नीचे दर्द हो सकता है। ऐसा हड्डियों में चोट लगने से, पसलियों में दिक्कत होने से, मांसपेशियों में तनाव या सूजन होने से, वायरल इन्फेक्शन आदि के कारण हो सकता है।
- जब गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं हो जाती हैं तब भी सीने में दर्द की समस्या हो सकती है। बता दें कि ये पेप्टिक अल्सर, हर्निया, क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस, गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग (Gastroesophageal reflux disease - GERD), एसोफेजल हाइपरसेंसिटिविटी, एसोफेजल कॉन्ट्रैक्शन डिसऑर्डर आदि के कारण सीने के नीचे दर्द की समस्या हो सकती है।
- जब किसी व्यक्ति को फेफड़ों में दिक्कत महसूस होती है तो इसके कारण सीने के निचले हिस्से में दर्द महसूस हो सकता है। ये लक्षण दमा, सीओपीडी, क्रोनिक ब्रोंकाइटिस, निमोनिया, पल्मोनरी एम्बोलिज्म, छाती में चोट या न्यूमोथोरैक्स, फेफड़ों की धमनियों में ब्लड प्रेशर बढ़ना आदि की वजह से दिखाई दे सकते हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 18 March 2025 at 18:22 IST