अपडेटेड 13 February 2025 at 16:58 IST
भुना जीरा और काले नमक को मिलाकर खाने से क्या होता है?
Benefits of Eating Roasted Jeera With Kala Namak: भुना जीरा और काले नमक को मिलाकर खाने से सेहत को कई तरीकों से फायदा हो सकता है। जानते हैं...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Benefits of Eating Roasted Jeera With Kala Namak: बता दें जीरा और काला नमक दोनों ही सेहत के लिए बेहद दुखी होता है। ये दोनों किसी जड़ी बूटियां से कम नहीं है। ऐसे में यदि इनका सेवन एक साथ किया जाए तो सेहत को कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। ऐसे में इन समस्याओं के बारे में पता होना जरूरी है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि यदि भुने हुए जीरे को काले नमक के साथ लिया जाए तो इससे सेहत को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
भुना जीरा और काले नमक के फायदे
- बता दें काला नमक और जीरे के अंदर एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं। ऐसे में यदि आप संक्रमण से बचना चाहते हैं तो अपनी डाइट में जीरे और काला नमक को जोड़ सकते हैं।
- काला नमक और जीरे के अंदर फाइबर पाया जाता है। साथ ही इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो न केवल पेट में दर्द और ऐंठन को कम कर सकते हैं बल्कि पेट की सूजन को दूर करने में भी उपयोगी है। ऐसे में यदि आप पाचन क्रिया को उत्तेजित करना चाहते हैं तो अपनी डाइट में जीरा और काले नमक को जोड़ सकते हैं।
- बता दें कि जीरा और काला नमक खाने से वजन को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है। ये न केवल मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है बल्कि कैलोरी को बर्न करने में भी उपयोगी है। इसके अंदर एंटी ओबेसिटी गुण पाए जाते हैं तो व्यक्ति को फिट रहने में मदद कर सकते हैं।
जीरे और काला नमक का पाउडर कैसे करें तैयार?
इस पाउडर को बनाने के लिए आप सबसे पहले तवे पर जीरे को अच्छे से भून लें। उसके बाद जीरे को पीस लें और काले नमक को मिलाएं और फिर उसका सेवन गर्म पानी से करें।
Advertisement
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 13 February 2025 at 16:58 IST