अपडेटेड 10 April 2024 at 09:35 IST

राजस्थान में फैल रही ये बीमारी है बहुत घातक, सीधे गले पर करती है अटैक; बहरे होने का भी डर

Mumps Disease: राजस्थान में फैले वायरस मम्प्स से आप इस तरह से बचाव कर सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
35 cases of mumps among young children have been reported in Himachal's Harimpur. Image for representative purposes only.
35 cases of mumps among young children have been reported in Himachal's Harimpur. Image for representative purposes only. | Image: PTI

Mumps Disease: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही हमें हमारी सेहत का एक्स्ट्रा ध्यान रखना शुरू कर देना चाहिए। हालांकि गर्मियां अभी पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुई थी कि एक वायरस ने अपना कहर बरपाना शुर कर दिया है। राजस्थान के कई हिस्सों में एक वायरस ने लोगों के अंदर डर पैदा कर दिया है। ये वायरस ज्यादातर छोटी उम्र के बच्चों को अपना शिकार बना रहा है।

इस वायरस के संक्रमण से रोजाना कई मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। ये वायरस मम्प्स है जिसे गलसुआ के नाम से भी जाना जाता है। इसका संक्रमण होते ही गले और मुंह के आधे हिस्से पर सूजन आ जाती है। यह वायरस लोगों में बुखार, कमजोरी और भूख न लगने के संकेत देते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले रहा है। इतना ही नहीं अगर सही समय पर इलाज न कराए जाए तो ये बीमारी व्यक्ति को बहरा तक कर सकती है। जिसके एक-दो मामले सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं कि मम्प्स होने पर शरीर में क्या-क्या लक्षण नजर आते हैं और इसका बचाव क्या है।

मम्प्स के लक्षण (Symptoms of Mumps)

  • तेज बुखार
  • लार ग्रंथियां यानी गले के हिस्से पर सूजन
  • थूक निगलने में तकलीफ
  • गले में दर्द
  • भूख न लगना
  • मुंह सूखना
  • सिरदर्द
  • जोड़ों, मांसपेशियों में दर्द
  • थकान और कमजोरी

मम्प्स से बचाव के उपाय (Ways to prevent Mumps)

  • अबतक मिली जानकारी के अनुसार मम्प्स एक ऐसी गंभीर बीमारी है जिसका कोई विशिष्ट उपचार चिकित्सा विज्ञान में नहीं है। ऐसे में इसमें घरेलू उपायों से ही मरीज को ठीक करने की कोशिश की जाती है।
  • मरीज को बेड रेस्ट देना ताकि वह जितना हो सके उतना खुद को आराम दे सके।
  • बच्चों में इसके लक्षण दिखाई देने पर उन्हें खेलकूद से रोकें।
  • संक्रमित बच्चों को स्कूल जाने से भी रोकें।
  • मरीज को ज्यादा से ज्यादा पानी पिलाएं। ताकि उसका शरीर हमेशा हाइड्रेटेड बना रहे।
  • गले पर जिस जगह सूजन आ रही है। उस जगह को गर्म कपड़े से ढंककर रखें।
  • मम्प्स के दौरान ठंडी और खट्टी चीजों का सेवन न करें।
  • मम्प्स के लक्षण नजर आने पर फौरन डॉक्टर से संपर्क करें। 

ये भी पढ़ें: Anant Ambani Birthday: 29 के हुए अनंत अंबानी, Car Collection में हैं कई लग्जरी कार शामिल

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 10 April 2024 at 09:35 IST